23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलभंगा फिडर को अलग करने का ग्रामीणों ने किया विरोध

विरोध. बिजली उपकेंद्र बरहेट पहुंचे ग्रामीण, दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी इलाके में बिजली आपूर्ति अनियमित है. ऊपर से फुलभंगा फिडर को अलग कर बहरहेट फिडर बनाये जाने से आपूर्ति और भी कम होने की आशका के बाद ग्रामीणों ने विरोध जताया है. बरहेट : बिजली सब स्टेशन बरहेट पहुंच कर ग्रामीणों ने फुलभंगा फिडर […]

विरोध. बिजली उपकेंद्र बरहेट पहुंचे ग्रामीण, दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी

इलाके में बिजली आपूर्ति अनियमित है. ऊपर से फुलभंगा फिडर को अलग कर बहरहेट फिडर बनाये जाने से आपूर्ति और भी कम होने की आशका के बाद ग्रामीणों ने विरोध जताया है.
बरहेट : बिजली सब स्टेशन बरहेट पहुंच कर ग्रामीणों ने फुलभंगा फिडर समाप्त कर बरहेट का फिडर अलग किये जाने का विरोध जताया. प्रखंड के फुलभंगा, बाबूपुर, पंचकठिया बाजार, पंचकठिया संताली, रक्सी गांवों के लोगों ने बिजली सब स्टेशन बरहेट पहुंचने से पहले क्रांति स्थल बाबूपुर में बैठक कर गांवो में हो रही विद्युत आपूर्ति पर चर्चा की. पांच व्यक्तियों को नेतृत्वकर्ता के रूप में चुना. इसमें पंचकठिया बाजार की मुखिया एलिजाबेथ मरांडी, प्रो नजरूल इस्लाम, विश्वनाथ सेन, मो मेकाइल हक एवं कमल किशोर भगत शामिल हैं. नेतृत्वकर्ताओं के चयन के बाद इसका नाम जन संघर्ष मोरचा रखा गया है.
बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में सभी बरहेट स्थित विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर फुलभंगा फिडर को समाप्त किये जाने की योजना का विरोध किया. इस मौके पर प्रो नजरूल इस्लाम ने कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण योजना ग्रामीणों के लिये है. इसे शहरीकरण नहीं करने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि फुलभंगा फीडर से दर्जनों गांवो को जोडा गया है, लेकिन इस फिडर को हटाकर बरहेट में किया जा रहा है. जिसे हमलोग स्वीकार नहीं कर सकते हैं. यदि ऐसा हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. आवश्यकता हुई तो विद्युत उपकेंद्र में तालाबंदी की जायेगी. मौके पर मैनुल अंसारी, मनोज दा, चमरू साह, कैलाश गोस्वामी, नोवो रूज सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें