रांची, गुरुस्वरूप मिश्रा
कहते हैं कि रक्तदान महादान. इसके बाद भी जागरूकता के अभाव में लोग रक्तदान करने से कतराते हैं. आपके खून की एक बूंद किसी को नया जीवन दे सकती है. दरअसल, समाज में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां हैं. इस कारण लोग रक्तदान से कतराते हैं. 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day 2023) है. इस मौके पर रिम्स ब्लड बैंक के सीनियर रेजिडेंट डॉ चंद्रभूषण से जानते हैं कि रक्तदान क्यों करना चाहिए? इसके क्या फायदे हैं?
रक्तदान से नहीं होती कोई बीमारी, सेहत पर नहीं पड़ता बुरा असर
आपका रक्त (खून) बेशकीमती है. आपके खून की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है. इसलिए रक्तदान जरूर करें. विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को है. इस मौके पर रक्तदान का जरूर संकल्प लें. रक्तदान करने से सेहत पर बुरा असर नहीं पड़ता और न ही कोई बीमारी होती है. बल्कि रक्तदान के कई फायदे हैं. आपको बता दें कि रिम्स के डॉ चंद्रभूषण स्वयं 27 बार रक्तदान कर चुके हैं और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं.
इसलिए जरूर करें रक्तदान, ये हैं फायदे
रक्तदान के कई फायदे हैं. इन्हें 10 प्वाइंट में ऐसे समझ सकते हैं.
1. बेसिक हेल्थ चेकअप का स्वस्थ तरीका
रक्तदान बेसिक हेल्थ चेकअप का स्वस्थ तरीका है. इसके तहत एचआईवी (1, 2), हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, मलेरिया, सिफलिस, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर समेत अन्य की जांच की जाती है.
2. हार्ट अटैक से बचाता है रक्तदान
रक्तदान हार्ट अटैक से बचाता है. लगातार रक्तदान करने वालों में 88 फीसदी तक बचाव करता है.
3. नयी रक्तकोशिकाएं बनती हैं बोन मैरो एक्टीवेशन से.
4. रक्तदान से एक्ट्रा कैलोरीज (650) जलती हैं.
5. नियमित रक्तदान कैंसर के खतरे (लिवर, लंग, स्टोमक) से बचाव करता है.
इसलिए जरूर करें रक्तदान, ये हैं फायदे
6. वजन घटाने के लिए नियमित रक्तदान करें.
7. मानसिक संतुष्टि के लिए रक्तदान काफी अहम है.
8. एक यूनिट ब्लड तीन से चार लोगों की जिंदगी बचा सकता है.
9. नियमित रक्तदान आयरन ओवरलोड से बचाता है.
10. लिवर की समस्याओं को कम करता है.
विश्व रक्तदाता दिवस पर रिम्स में नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रैली
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के जूनियर डॉक्टर नुक्कड़ नाटक करेंगे और रैली निकालेंगे. रिम्स में बुधवार शाम 5 बजे से ब्लड डोनेशन पर नुक्कड़ नाटक होगा. इसके बाद रैली निकाली जाएगी. रैली रिम्स परिसर से गेट नंबर 1 होते हुए गेट नंबर 2 और ट्रॉमा सेंटर तक जाएगी.