Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में अभी बारिश होगी. 2 अक्टूबर तक बारिश के आसार हैं. 27 सितंबर (मंगलवार) को गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो राज्य में कई स्थानों पर 2 अक्टूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
सोमवार को झमाझम बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. रांची में सोमवार को झमाझम बारिश हो रही है. 27 सितंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 29 व 30 सितंबर को झारखंड में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 1 अक्टूबर को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. 2 अक्टूबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं.
गरज के साथ बारिश के आसार
रांची और इसके आसपास के इलाके में 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सामान्यत: आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश की संभावना है. हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 53.6 मिलीमीटर रांची के खलारी में दर्ज की गयी. उच्चतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज, जबकि न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस गुमला केवीके में दर्ज किया गया.
एक से तीन घंटे में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चतरा, देवघर, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, पलामू व सिमडेगा के कुछ इलाकों में एक से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में मौसम खराब रहने पर घर से निकलने में सावधानी बरतें. बारिश के दौरान पेड़ के नीचे नहीं रुकें. बिजली के उपकरण से दूर रहें. ऐसी स्थिति में पानी वाले क्षेत्र से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर रुकें. पक्का मकान काफी सुरक्षित है.