24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेतलसूद डैम में पानी खतरे के निशान से ऊपर, खोला गया गेट

लगातार हो रही बारिश से गेतलसूद डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार की दोपहर डैम का जलस्तर बढ़कर 1934.3 आरएल फीट पहुंच गया.

अनगड़ा. लगातार हो रही बारिश से गेतलसूद डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार की दोपहर डैम का जलस्तर बढ़कर 1934.3 आरएल फीट पहुंच गया. डैम में खतरे के निशान से ऊपर पानी जाने की आशंका को देख डैम का रेडियल गेट संख्या चार को खोल पानी बहाया जा रहा है. शनिवार की दोपहर में गेतलसूद डैम के दोनों स्लूइस गेट को खोला गया, लेकिन मंगलवार को पानी का आवक अधिक रहने के कारण रेडियल गेट को खोलना पड़ा. अभियंताओं ने बताया कि स्लूइस गेट से पानी की निकासी से डैम की सफाई भी हो रही है. स्लूइस गेट से जलस्तर नियंत्रित नहीं होने पर रेडियल गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है. बताया गया कि जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी में फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है. इस कारण वह डैम से पानी नहीं ले रहा है. डैम की क्षमता 1936 आरएल फीट बतायी जाती है. डैम का जलस्तर बढ़ने से जल पथ प्रमंडल रांची व स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी के पदाधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें