36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टीकाकरण में आयी नयी चुनौतियां, रोजाना इतने लाख लोगों का होगा वैक्सीनेशन तब 15 जनवरी तक पूरा होगा लक्ष्य

झारखंड में 15 जनवरी तक वैक्सीन के पहले डोज का टारगेट पूरा करना है, ऐसे में हर दिन राज्य में 4.60 लाख टीका लगेगा तब जाकर लक्ष्य पूरा होगा. इस बीच 15 से 18 साल के बीच के किशोरों का टीकाकरण भी शुरू हो गया है.

रांची : राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जारी टीकाकरण अभियान में नयी चुनौतियां सामने आ रही हैं. स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण का जो लक्ष्य तय किया था, उसके मुकाबले अब तक 78% लोगों का टीका का पहला डोज दिया चुका है. शेष 22% टीकाकरण 15 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस बीच 15 से 18 साल के बीच के किशोरों का टीकाकरण भी शुरू हो गया.

ऐसे में सभी जिलों के लिए तय समय में 18 साल से ज्यादा के लोगों का संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर पाना के लिए मुश्किल दिख रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के 2,41,21,312 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है.

अब भी इनमें से 55.60 लाख लोगों को टीका का पहला डोज देना बाकी है. अगले 12 दिनों में में इन बचे हुए लोगों को टीका का पहला डोज पूर्ण करने के लिए रोजाना 4.60 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करना होगा. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को स्पष्ट कर दिया है कि किशोरों के टीकाकरण के बीच 18 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण कम नहीं होना चाहिए.

  • 78 % लोगों को लग चुका है टीका का पहला डोज, 55.60 लाख का टीकाकरण अब भी है बाकी

  • 15 जनवरी तक पूरा करना है पहला डाेज का टीकाकरण, इसी बीच किशोरों का टीकाकरण शुरू

जिला टीका लगा लक्ष्य

रांची 17,38,201 2130936

पू सिंहभूम 15,28,317 1677341

धनबाद 13,97,572 1962929

गिरिडीह 12,24,091 1788159

बोकारो 11,66,406 1508000

हजारीबाग 9,99,359 1268283

पलामू 9,95,758 1418455

देवघर 8,28,444 1091021

जिला टीका लगा लक्ष्य

प सिंहभूम 8,26,790 1098527

दुमका 7,80,638 966254

गढ़वा 7,10,487 967235

गोड्डा 6,98,604 960484

साहिबगंज 6,63,925 841308

सरायकेला 5,89,037 778782

गुमला 5,70,869 749648

रामगढ़ 5,65,672 694244

जिला टीका लगा लक्ष्य

चतरा 5,56,131 762571

पाकुड़ 5,38,784 658399

जामताड़ा 4,65,658 578419

कोडरमा 4,14,203 523737

लातेहार 4,09,761 531575

खूंटी 3,30,753 388921

सिमडेगा 3,19,449 438419

लोहरदगा 2,31,547 337666

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें