छात्रों व अभिभावकों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष दिया धरना

मॉडल स्कूल चान्हो को सोंस से नये भवन में शिफ्ट करने का विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2025 10:36 PM

प्रतिनिधि, चान्हो.

मॉडल स्कूल चान्हो के छात्रों ने गुरुवार को अभिभावकों के साथ स्कूल को सोपारोम स्थित स्थायी भवन में शिफ्ट किये जाने के विरोध में प्रखंड मुख्यालय के मेन गेट के समक्ष धरना दिया. मेन गेट को बंद कर करीब डेढ़ घंटे तक धरना पर बैठे छात्रों व अभिभावकों का कहना था कि शिक्षा विभाग ने सोंस में संचालित मॉडल स्कूल को प्रखंड मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सोपारोम में बने नये भवन में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है. जहां उनके आने-जाने के लिए परिवहन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. साथ ही वीरान जगह पर बने मॉडल स्कूल के नये भवन के आसपास सुरक्षा की भी व्यवस्था नहीं है. उन्होंने स्कूल को सोपारोम में शिफ्ट नहीं करने की मांग की. साथ ही उनकी मांग नहीं माने जाने पर वे सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी. प्रखंड मुख्यालय में 12 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक धरना के दौरान कार्यालय कर्मी व ग्रामीण अंदर ही फंसे रहे. सूचना मिलने पर भाजपा नेता सन्नी टोप्पो धरनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने भी छात्रों व अभिभावकों की मांग का समर्थन किया. बाद में चान्हो बीडीओ व शिक्षा विभाग के बीपीओ इम्तियाज ने उनसे वार्ता की. इस दौरान मांग को लेकर उपायुक्त के नाम का एक ज्ञापन दिया गया. अभिभावक शुक्रवार को रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलेंगे और उनके समक्ष अपनी बात रखेंगे.

मिडिल स्कूल सोंस के कैंपस में संचालित है मॉडल स्कूल :

गौरतलब हो कि चान्हो का मॉडल स्कूल वर्तमान में सोंस के मिडिल स्कूल कैंपस में संचालित हो रहा है. स्कूल में 113 बच्चे अध्ययनरत हैं. जिनके लिए सोपाराेम में मॉडल स्कूल का नया भवन बनकर तैयार है. शिक्षा विभाग ने सोंस में चल रहे मॉडल स्कूल को हर हाल में सोपारोम स्थित नये भवन में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है.

मॉडल स्कूल चान्हो को सोंस से नये भवन में शिफ्ट करने का विरोधचान्हो 1, धरना-प्रदर्शन करते स्कूल के विद्यार्थी व अभिभावक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है