ranchi news : मोहराबादी वेंडर मार्केट में सन्नाटा, सड़क पर सज रहा बाजार
मोरहाबादी मैदान के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए रांची नगर निगम ने 1.36 करोड़ रुपये की लागत से वेंडर मार्केट का निर्माण कराया है.
रांची. मोरहाबादी मैदान के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए रांची नगर निगम ने 1.36 करोड़ रुपये की लागत से वेंडर मार्केट का निर्माण कराया है. 27 मई को नगर निगम ने लॉटरी के जरिये 169 दुकानदारों को स्थल भी आवंटित कर दिया है. लेकिन, स्थल आवंटन के 75 दिन बाद भी इस मार्केट में गिनती की दुकानें लग रही हैं. दूसरी ओर जिन्हें स्थल आवंटित किया गया है, वे दुकानदार अब भी सड़क किनारे ही दुकानें लगा रहे हैं.
इधर, नगर निगम लगातार आवंटन लेनेवाले दुकादारों से वेंडर मार्केट में ही दुकानें लगाने की अपील कर रहा है, लेकिन दुकानदार सड़क का मोह नहीं छोड़ पाये हैं. इस संबंध में निगम के अधिकारियों का कहना है कि 15 अगस्त के बाद अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान अगर यह पाया जाता है कि वेंडर मार्केट में स्थल आवंटन के बाद भी कोई सड़क या सड़क के किनारे दुकान लगा रहा है, तो उसका सामान जब्त किया जायेगा. साथ ही वेंडर मार्केट में उसका आवंटन रद्द कर दिया जायेगा.बची हुई 60 दुकानों की आज होगी लॉटरी
वेंडर मार्केट के बची हुई 60 दुकानों की लॉटरी नगर निगम भवन में मंगलवार को होगी. इस संबंध में निगम द्वारा सभी दुकानदारों को लॉटरी में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. निगम ने फुटपाथ दुकानदारों से अपील की है कि वे सुबह 9:00 बजे नगर निगम के कार्यालय पहुंच कर कागजात का वेरीफिकेशन करवा लें, ताकि लॉटरी का कार्यक्रम जल्द से जल्द संपन्न किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
