Shaheed Shaikh Bhikhari and Tikait Umraon Martyrs' Day, रांची (रोहित लाल महतो/अनिल कुमार) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज शुक्रवार को वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमरांव सिंह के 163वें शहादत दिवस के मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वीर सपूतों की शहादत अतुल्य है. यह हम सभी की जिम्मेवारी है कि हम उनके संघर्ष, आदर्श, समर्पण और बलिदान को व्यर्थ न जाने दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड महापुरुषों, वीरों एवं शहीदों का राज्य है. इनके पदचिन्हों पर चलकर ही सशक्त राज्य का निर्माण किया जा सकता है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक रहे अमर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी. अंग्रेजी शासन व्यवस्था के खिलाफ वर्ष 1857 के विद्रोह में इन वीर सपूतों ने अपनी बहादुरी और शौर्य का लोहा मनवाते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे. ऐसे वीर सपूतों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इन वीर सपूतों के आदर्श, समर्पण और दिखाए रास्ते पर चलकर ही सशक्त समाज, राज्य एवं देश का निर्माण किया जा सकता है.
रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि भाजपा के शासन में विकास की किरण गांव तक पहुंची है. चहुंमुखी विकास हुआ है. इन्हीं शहीदों की बदौलत आज हम सभी आजाद हैं. शहीद टिकैत उमरांव व शेख भिखारी की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहु एवं सांसद संजय सेठ शहीद टिकैत उमराव सिंह व शेख भिखारी के शहादत स्थल चुटूपालू घाटी में महान सपूतों को माल्यार्पण किया. मौके पर खिजरी के पूर्व विधायक राम कुमार पाहन व शहीद टिकैत उमराव सिंह शेख भिखारी के वंशज व अन्य भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.

शहीद शेख भिखारी के पैतृक गांव लोटवा खुदिया में शुक्रवार को शहीद शेख भिखारी का 164वां शहादत दिवस मनाया गया. झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, विधायक राजेश कच्छप, उप प्रमुख जयगोविंद साहू, बीडीओ रामस्वरूप, सीओ शिव शंकर पांडे, पूर्व उपप्रमुख मुंतजीर अहमद रजा, शैलेंद्र मिश्रा, जितराम मुंडा, मुखिया सुनिता देवी आदि लोगों ने शहीद शेख भिखारी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

शहीद के वंशजों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि शहीद के वंशजों को बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी. इतिहास में शहीद व शहीद के वंशजों का भी जिक्र होना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को पूरी जानकारी मिल सके. खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि आज भी शहीद के वंशजों की स्थिति दयनीय है. जितने भी विधवा एवं वृद्ध महिलाएं हैं. सभी को सरकारी आवास दिया जाएगा. शहादत दिवस के अवसर पर विधवा व वृद्घ महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर सुरेश साहू, तुलसी खरवार, अशोक गुप्ता, हरिमोहन महतो, रामवृक्ष रवि साहू, पप्पू खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra