विद्यालय स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता
कलकत्ता पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
ओरमांझी.
कलकत्ता पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. शुभारंभ स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट प्रभाष कुमार झा ने दीप जला कर किया. प्रतियोगिता के फाइनल में 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें मार्स हाउस व यूरेनस हाउस दोनों से छह-छह प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता का विषय वन नेशन वन इलेक्शन था. इसके पक्ष में मार्स हाउस के प्रतिभागियों व विपक्ष में यूरेनस हाउस के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी. रिव्यूटल राउंड में प्रश्न-उत्तर किया. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में अनुपम शशांक व अशोक कुमार, डॉ आशुतोष कुमार पांडेय, डॉ अन्नया बोस, भुवन किशोर झा, निलय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार मिश्रा मौजूद थे. सभी छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के आधार पर यूरेनस हाउस को विजेता तथा मार्स हाउस को उपविजेता घोषित किया गया. उत्कृष्ट वक्ता के रूप में मार्स हाउस से प्रशंसा झा यूरेनस हाउस से सुनिधि सिंह को पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
