29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य आपूर्ति विभाग के 391 रिक्त पदों पर होगी बहाली, नियुक्ति नियमावली को मिली मंजूरी

अब विभाग की ओर से जेपीएससी व जेएसएससी को नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी जायेगी. खाद्य आपूर्ति विभाग में क्षेत्रीय स्तर पर 435 पद सृजित हैं. इसमें से सिर्फ 44 अधिकारी व कर्मचारी ही कार्यरत हैं. लगभग 90 प्रतिशत पद रिक्त हैं.

रांची, सतीश कुमार : खाद्य आपूर्ति विभाग में क्षेत्रीय स्तर पदाधिकारियों व कर्मचारियों के रिक्त पड़े 391 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. विभाग ने रिक्त पदों को भरने के लिए झारखंड राज्य आपूर्ति (भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्तें) नियमावली 2023 तैयार कर ली है. इसे सरकार की मंजूरी मिल गयी है. अब विभाग की ओर से जेपीएससी व जेएसएससी को नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी जायेगी. खाद्य आपूर्ति विभाग में क्षेत्रीय स्तर पर 435 पद सृजित हैं. इसमें से सिर्फ 44 अधिकारी व कर्मचारी ही कार्यरत हैं. लगभग 90 प्रतिशत पद रिक्त हैं.

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 260 पदों में 252 पद खाली पड़े हुए हैं. राज्य में सिर्फ आठ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ही कार्यरत हैं. प्रखंडों में खाद्यान्न की मॉनिटरिंग सीओ व बीडीओ के माध्यम से हो रही है. इसी प्रकार पणन पदाधिकरी के 129 पदों में 124 पद खाली हैं. सिर्फ पांच पणन पदाधिकारी कार्यरत हैं. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के स्वीकृत 14 पदों में से आठ पद खाली पड़े हैं. वहीं उपनिदेशक (खाद्य) के पांच में चार पद रिक्त पड़े हुए हैं.

निदेशालय के स्तर से होगी बीएसओ व पणन पदाधिकारियों की नियुक्ति 

खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से तैयार की गयी नियुक्ति नियमावली के तहत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व पणन पदाधिकारी की नियुक्ति का प्राधिकार निदेशक खाद्य एवं उपभोक्ता निदेशालय को सौंपा गया है. वहीं सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं समकक्ष पद सहायक निदेशक, उप निदेशक की नियुक्ति का प्राधिकार राज्य सरकार के पास रहेगा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक की डिग्री रखनेवाले अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड पुलिस में दारोगा, सार्जेंट मेजर और समकक्ष के 946 पदों पर होगी बहाली,जेएसएससी को भेजी गयी अधियाचना

विभाग के रिक्त पड़े पद

  • पद-स्वीकृत पद-रिक्त

  • उप निदेशक (खाद्य)-05-04

  • विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजक-02-01

  • जिला आपूर्ति पदाधिकारी-24-02

  • सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी-14-08

  • पणन पदाधिकारी-129-124

  • प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी-260-252

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें