Cricket : रांची के शिखर मोहन का शेष भारत अंडर-23 टीम में चयन
टीम नौ मार्च से मोहाली में सीके नायडू चैंपियन पंजाब से भिड़ेगी
-टीम नौ मार्च से मोहाली में सीके नायडू चैंपियन पंजाब से भिड़ेगी
रांची.
रांची के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर मोहन का चयन शेष भारत (रेस्ट ऑफ इंडिया) अंडर-23 टीम में किया गया है. वह झारखंड के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिनका चयन शेष भारत की टीम में किया गया है. शेष भारत की टीम नौ मार्च से मोहाली में कर्नल सीके नायडू की चैंपियन पंजाब के खिलाफ खेलेगी. शेष भारत टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को छह मार्च को मोहाली में रिपोर्ट करने को कहा गया है. टीम में शिखर मोहन के अलावा मैकनील एचएन, हर्षल अजय, समीर रिजवी, आयुष सचिन वर्तक, वेदांत मुरकर, हिमांशु सिंह, विकी ओस्तवाल, पीयूष दाहिया, अशोक शर्मा, जय मालुसरे, आराध्य यादव, रौनक वघेला, प्रग्नेश के, प्रखर चतुर्वेदी को शामिल किया गया है. टीम के कोच ऋषिकेश कनितकर हैं. राजेश पवार, मुनीश बाली, श्रीकांत अयंगर, हर्षा ए और अनिरुद्ध देशपांडे सपोर्ट स्टाफ होंगे.सीके नायडू क्रिकेट में शिखर ने बनाये 887 रन
शिखर मोहन ने झारखंड की ओर से खेलते हुए सीके नायडू के 2024-25 सत्र की 13 पारियों में 73.92 की औसत से 887 रन बनाये है. इसमें दो शतक, जबकि सात अर्धशतक शामिल हैं. शिखर मोहन ने 2023-24 सत्र में 77.88 की औसत से 623 रन बनाये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
