ranchi news : रांची के रातू रोड स्थित गुरुद्वारा में श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का समापन

स्त्री सत्संग सभा द्वारा गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में पिछले 40 दिनों से पढ़े जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का समापन शुक्रवार को हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2025 12:49 AM

रांची. स्त्री सत्संग सभा द्वारा गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में पिछले 40 दिनों से पढ़े जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का समापन शुक्रवार को हुआ. यह पाठ गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में चल रहा था. इस अवसर पर दिन के 3.30 बजे शीतल तेहरी, गरिमा अरोड़ा, सिंपल वाधवा, उर्वशी अरोड़ा व जूली गाबा ने साध-संगत को श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का उच्चारण कराया. सामूहिक पाठ की समाप्ति शाम 4.45 बजे हुई. इसके बाद स्त्री सत्संग सभा की गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर ने तन मन काटि काटि सब अरपी विच अगनी आप जलाई… व ऊच अपार बेअंत सुआमी कौण जाड़ें गुण तेरे…जैसे शबद का गायन किया. गीता कटारिया की अरदास, हुकूमनामा और कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ शाम साढ़े पांच बजे इसकी समाप्ति हुई. समाप्ति के बाद लंगर चलाया गया.

ये हुए सामूहिक पाठ में शामिल

सामूहिक पाठ में गीता कटारिया, मनोहरी काठपाल, बबली दुआ, भजना देवी डावरा, रमेश गिरधर, शीतल मुंजाल, गोविंद कौर मिढ़ा, मनजीत कौर, हरजिंदर कौर, बिमला मिड्ढा, रमेश गिरधर, प्रेम सुखीजा, रानी मुंजाल, रेशमा गिरधर, नीता मिड्ढा, ममता थरेजा, नीतू किंगर, इंदु पपनेजा, दुर्गी देवी मिड्ढा, खुशबू मिड्ढा, आशा मिड्ढा, एकता मिड्ढा, गूंज काठपाल, रश्मि मिड्ढा, उषा झंडई, बबीता पपनेजा, पूनम मुंजाल, किरण अरोड़ा, बंसी मल्होत्रा, श्वेता मिड्ढा, अमर मुंजाल, अंजू धमीजा आदि शामिल हुए.

आज और कल सजेगा विशेष दीवान

सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिड्ढा ने बताया कि 31 मई को रात आठ बजे से 11.30 बजे तक और एक जून को सुबह 11 से तीन बजे तक विशेष दीवान सजाया जायेगा. दीवान में सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई कुलविंदर जी खरड़, मोहाली(पंजाब) वाले विशेष रूप से शिरकत कर साध-संगत को शबद गायन से निहाल करेंगे. इस अवसर पर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है