केंद्रीय विद्यालय के पुनः खुलने की खबर पढ़कर पहुंचे कई पूर्ववर्ती छात्र

कई पूर्ववर्ती छात्र विद्यालय परिसर पहुंचे और यहां हो रहे काम की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 4:40 PM

प्रतिनिधि, डकरा.

एक अप्रैल से केंद्रीय विद्यालय डकरा के पुनः खुलने से संबंधी खबर प्रभात खबर में पढ़ने के बाद शनिवार को कई पूर्ववर्ती छात्र विद्यालय परिसर पहुंचे और यहां हो रहे काम की जानकारी ली. सभी के खुशी का ठिकाना नहीं था. 1988 में यहां से मैट्रिक पास करनेवाले राजीव चटर्जी, 1991 में पास करनेवाले संतोष त्यागी, फकरुद्दीन अंसारी ममलु, जाबिर हुसैन भोला, 1996 में पास करने वाले आनंद सिंह, टुन्नू साव आदि ने स्कूल की अपनी यादों को साझा किया. फकरुद्दीन अंसारी ममलु ने कहा कि जब प्रभात खबर में लगातार खबरें छप रही थी तो मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी थी कि मेरे जीवन की अंतिम इच्छा विद्यालय को पुनः खुलते हुए देखना है. विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का एक समूह फेसबुक से जुड़े हुए हैं और ग्रुप के सदस्य देश-विदेश में विभिन्न पदों पर काम कर रहे हैं. लेकिन सबका भावनात्मक लगाव विद्यालय से जुड़ा हुआ है. ऐसे लोगों ने काफी संख्या में प्रभात खबर प्रतिनिधि को अपनी प्रतिक्रिया भेज खुशी जताई है.

नौ मार्च को होली मिलन और इफ्तार पार्टी :

विद्यालय के पुनः खुलने की खुशी में पूर्ववर्ती छात्रों के एक समूह ने नौ मार्च को विद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह और इफ्तार पार्टी एक साथ मनाने का निर्णय लिया है. मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र और रांची जोन के खान सुरक्षा निदेशक आफताब आलम होंगे. इस कार्यक्रम का संयोजक राजीव चटर्जी, संतोष त्यागी, फकरुद्दीन अंसारी ममलु और जाबिर हुसैन भोला ने कहा कि होली और इफ्तार एक साथ आयोजित कर विद्यालय परिसर से भाइचारे का संदेश दिया जायेगा.01 डकरा 01, विद्यालय पहुंचे पूर्ववर्ती छात्र.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है