रांची : रांची में कल हुए जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव में आजसू समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा रहा है. निर्मला भगत अध्यक्ष व वीणा चौधरी उपाध्यक्ष चुनी गयीं. कल जिला परिषद भवन में दिन के 11 बजे सभी जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलवायी गयी. फिर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ.
इसमें आजसू समर्थित उम्मीदवार निर्मला भगत ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार हिंदिया को 24 वोट से हराया. निर्मला को 28 व हिंदिया को चार वोट मिले. वहीं, चार वोट रद्द घोषित किये गये. दिन के चार बजे निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी छवि रंजन ने विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंपा. उपाध्यक्ष के चुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में थे. आजसू समर्थित उम्मीदवार वीणा चौधरी 20 मत लाकर विजयी हुई. भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनोज वाजपेयी को सात मत मिले.
सबके सहयोग से शहर को संवारेंगे :
नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मला भगत व उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से ही रांची जिला में विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जायेगा.
Posted By: Sameer Oraon