नाली एक, योजना दो, निकाल ली गयी राशि

प्रखंड के जयपुर पंचायत के कदमा गांव में एक नाली के नाम पर दो योजनाओं के तहत निर्माण कार्य किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2025 10:00 PM

कांके.

प्रखंड के जयपुर पंचायत के कदमा गांव में एक नाली के नाम पर दो योजनाओं के तहत निर्माण कार्य किया गया. इसे लेकर जेएलकेएम कार्यकर्ता विकास महतो ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि 15वें वित्त से कदमा गांव में कृष्णा मुंडा के घर से धर्मु महतो के घर तक योजना कोड 61136821 से नाली निर्माण किया गया. उसी नाली की दूसरी योजना कोड 56331763 का भी कार्य दिखा दिया गया. एक योजना के तहत एक नाली का चार लाख रुपये का भुगतान किया गया. वहीं उसी नाली का दूसरी योजना के तहत एक लाख की निकासी कर ली गयी. जिसका पीएफएमएस पोर्टल व ई ग्रामस्वराज वाउचर से हुए भुगतान का डिजिटल दस्तावेज भी दिया गया है. जिसका स्थल और कार्य एक ही दिखाया गया है. जिसकी बीडीओ से जांच की मांग की गयी है.

फोटो, कदमा गांव में बनी नाली.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है