19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चेंबर चुनाव के लिए आज से भरे जायेंगे नामांकन

झारखंड चेंबर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है. 21 कार्यकारिणी सदस्य और छह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए 30 अगस्त की शाम चार बजे तक चेंबर भवन में नामांकन किया जा सकेगा. नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि दो सितंबर तक है.

Jharkhand Chamber Election: झारखंड चेंबर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है. 21 कार्यकारिणी सदस्य और छह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए 30 अगस्त की शाम चार बजे तक चेंबर भवन में नामांकन किया जा सकेगा. नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि दो सितंबर तक है. उस दिन शाम चार बजे के बाद नाम वापसी के लिए आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

नामांकन शुल्क 5,900 रुपये लगेगा

चुनाव के लिए नामांकन शुल्क 5,900 रुपये लगेगा. इस साल से नामांकन शुल्क बढ़ाया गया है. पहले यह शुल्क 3,540 रुपये था. इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी शामिल है. चुनाव समिति के को-चेयरमैन पवन शर्मा ने कहा कि वार्षिक आमसभा 10 सितंबर को है. जबकि, 10 सितंबर को दोपहर दो बजे से मतदान शुरू होगा. वहीं, 11 सितंबर को भी सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक मतदान किया जा सकेगा. मतदान के बाद इसी दिन मतगणना होगी. देर रात तक परिणाम की घोषणा होगी.

3570 सदस्य हैं चेंबर के

झारखंड चेंबर के कुल सदस्य 3570 हैं. इनमें 3300 आजीवन सदस्य, साधारण श्रेणी के 180, दो पेट्रॉन सदस्य, 10 कॉरपोरेट और कुल 78 संबद्ध संस्थाएं हैं. चुनाव के पूर्व बकाया चुकाना होगा. मतदान स्थल पर भी सदस्यता शुल्क भर सकेंगे.

एक टीम के नाम घोषित

झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर नामांकन शनिवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर एक टीम ने 14 लोगों के नामों की घोषणा की है. इस टीम में अनिल यादव, बिनोद सोनी, अनीश सिंह, राजीव कुमार वर्मा, सुनील अग्रवाल, पारस जैन, संजय सिंह, बिनोद कुमार बक्शी, जसविंदर सिंह, शैलेश्वर दयाल सिंह, संतोष उरांव, विकास सहाय, भूपेंद्र जग्गी, शैलेंद्र सुमन आदि शामिल हैं. इन सदस्यों ने अन्य लोगों को भी चुनाव में उतरने के लिए आमंत्रित किया है.

हाइकोर्ट ने अंजुमन चुनाव में हस्तक्षेप से किया इनकार

झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने अंजुमन इस्लामिया चुनाव को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को सुनने के बाद हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. अदालत ने कहा कि वह मैरिट पर नहीं जायेगी. चुनाव प्रक्रिया में भी हस्तक्षेप नहीं करेगी. 29 अगस्त को निर्धारित मतदान व मतगणना निष्पक्ष कराने के लिए अदालत ने रांची के उपायुक्त को निर्देश दिया. कहा कि वह अंजुमन इस्लामिया का निष्पक्ष मतदान व मतगणना सुनिश्चित करायें. इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाये. पुलिस की जरूरत हो, तो तैनाती की जाये. अदालत ने उपायुक्त को आदेश देते हुए याचिका को निष्पादित कर दिया. इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता राजेंद्र कृष्ण ने पक्ष रखते हुए अदालत को बताया कि वक्फ बोर्ड के सीइअो अंजुमन इस्लामिया के संविधान का उल्लंघन कर चुनाव करा रहे हैं. आक्षेप कमेटी भी गलत तरीके से बनायी गयी. 29 अगस्त को होनेवाले चुनाव पर रोक लगाने की मांग की. प्रार्थी डॉ सैयद इकबाल हुसैन ने याचिका दायर की थी.

टीम का घोषणापत्र जारी

अंजुमन इस्लामिया चुनाव में टीम अमन ने हाजी असलम बैंक्वेट हॉल में 15 सूत्री घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान अध्यक्ष उम्मीदवार हाजी मुख्तार, महासचिव उम्मीदवार डॉ तारीक हुसैन, उपाध्यक्ष उम्मीदवार मो नौशाद, उपसचिव उम्मीदवार मो शाहिद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें