Sports : लापुंग, बेड़ो और रांची ने जीत दर्ज की
नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन दिखा खिलाड़ियों का उत्साह
नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन दिखा खिलाड़ियों का उत्साह रांची. जवाहरलाल नेहरू जिला स्तरीय अंडर-15 व 17 बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता गुरुवार को बरियातू गर्ल्स स्टेट हॉकी ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन रांची जिला के जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने किया. प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-17 वर्ग में बालकों व बालिकाओं के मैच खेले गये. बालक वर्ग में लापुंग ने नामकुम को 3-1 से और बेड़ो ने रांची सदर को 2-0 से हराया. वहीं, बालिका वर्ग में रांची सदर ने सोनाहातू को एकतरफा मुकाबले में 16-0 से शिकस्त दी. आयोजन समिति ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शुक्रवार आठ अगस्त को सुबह नौ बजे से खेले जायेंगे. इस अवसर पर एडीपीओ पंकज कुमार, एपीओ सतीश मिश्रा, अखिलेश कुमार सहित कई शारीरिक शिक्षा शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
