रांची : रिम्स में संचालित जन औषधि केंद्र में शनिवार को जनऔषधि दिवस नहीं मनाये जाने पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार व रांची के सांसद संजय सेठ ने नाराजगी जतायी. सीसीएल गांधीनगर जन औषधि केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोनों सांसद रिम्स में जन औषधि केंद्र का जायजा लेने पहुंचे थे. दोपहर दो बजे जन औषधि केंद्र बंद देखकर दोनों सांसद भड़क गये.
सांसदों ने इस मामले में रिम्स के निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप को बुलाया. सांसदों ने बताया कि निरीक्षण करने पर पता चला कि यहां दवा का कुल स्टॉक 10 हजार का भी नहीं है. स्टॉक रजिस्टर भी अपडेट नहीं था.
संजय सेठ ने कहा कि जन औषधि दिवस पर जहां प्रधानमंत्री ने पूरे देश को संबंधित किया, वहीं राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स स्थित जन औषधि केंद्र में ताला लटका हुआ है. उन्होंने कहा कि सीसीएल गांधीनगर केंद्र में हर महीने पांच से छह लाख रुपये की दवा की बिक्री हो रही है, जबकि रिम्स के काउंटर में मुश्किल से 500 रुपये की बिक्री होती है.
इस पर रिम्स के निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि दवाओं का मांग पत्र दिया जाता है, लेकिन स्टॉकिस्ट द्वारा दवा उपलब्ध नहीं कराया जाती है. तीन माह से दवाएं मांगी जा रही हैं, लेकिन दवा नहीं मिली है. सांसद संजय सेठ ने रिम्स निदेशक व अधीक्षक को होली के बाद स्टॉकिस्ट के साथ बैठक कर जन औषधि केंद्र में सुधार लाने का निर्देश दिया.