हटिया विस्थापित मोर्चा की बैठक

नगड़ी के कुटे में रविवार को हटिया के विस्थापित ग्रामीणों की बैठक की हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2025 9:41 PM

पिस्कानगड़ी.

नगड़ी के कुटे में रविवार को हटिया के विस्थापित ग्रामीणों की बैठक की हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव ने की. बैठक में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के कारण रविवार को होनेवाले विधायक आवासीय परिसर में धरना-प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. श्री शाहदेव ने कहा कि हटिया के विस्थापित अपने हक और अधिकार की लड़ाई जारी रखेंगे. विस्थापितों के हक में सुप्रीम कोर्ट के के आदेशों को भी विस्तार पूर्वक बताया. पंकज शाहदेव ने कहा कि हम अपने हक व अधिकार की लड़ाई सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ेंगे. इससे पूर्व राज्य के सभी विधायक, सांसद और मंत्रियों को ज्ञापन देकर न्याय दिलाने की मांग करेंगे. मांगे पूरी किये बिना ग्रेटर रांची में विस्थापितों की जमीन पर बननेवाली सड़क और अन्य निर्माण कार्य का विरोध किया जायेगा. बैठक में महावीर मुंडा, विजय सिंह, विनय उरांव, कालीचरण लोहार, प्रतिमा उरांव, संजय लोहार, अनिल महतो, पूनम देवी, रवींद्र महली समेत कुटे, लाबेद, आनी, तीरील, नयासराय के ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है