19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: मांडर उपचुनाव में शिल्पी की जीत में एजुकेशन कितना अहम रहा? ये हैं प्राथमिकताएं

मांडर उपचुनाव में शिल्पी नेहा तिर्की की जीत में उनकी अच्छी शिक्षा का बड़ा रोल रहा है. वो कहती हैं कि लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है तो अपने ज्ञान का भी उपयोग कर खरा उतरने की कोशिश करूंगी

रांची : मांडर उपचुनाव में बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने अपने से कहीं अधिक तजुर्बेकार राजनेताओं को धूल चटाकर अपने पिता की विरासत बचा ली. आय से अधिक संपत्ति के मामले में बंधु तिर्की की विधायकी जाने के बाद अचानक उन्हें राजनीति के दंगल में कदम रखना पड़ा.

हालांकि चुनाव से पहले कई राजनीतिक पंडितों का कहना था कि देवकुमार धान के चुनाव लड़ने से उनकी राह मुश्किल होगी. क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा. लेकिन इन सारे कयासों को गलत साबित करते हुए शिल्पी नेहा तिर्की ने शानदार जीत दर्ज की.

अच्छी शिक्षा भी जीत की वजह

इस जीत के बाद शिल्पी की जीत कई कारण बताये जा रहे हैं, इन्हीं में से एक कारण उनकी अच्छी शिक्षा भी है. खुद शिल्पी भी इस बात से इनकार नहीं करतीं हैं. वो कहती हैं राजनीति भी नये युग के हिसाब से चल रही है. चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया का भी उपयोग हुआ. लेकिन, सिर्फ इससे आपकी उम्मीद पूरी नहीं हो सकती है. राजनीति में निजी संबंध और कनेक्शन आपको मजबूत करता है.

क्योंकि यही वो चीज है जिसके जरिये आप लोगों को समझ सकते हैं और उनकी समस्यों को हल कर सकते हैं. तकरीबन 1 माह के चुनाव प्रचार में मैंने युवाओं से ज्यादा मिलने का प्रयास किया. जिसमें मुझे सफलता मिली. अब लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है तो अपने ज्ञान का भी उपयोग कर खरा उतरने की कोशिश करूंगी.

किन समस्याओं पर है फोकस

चुनाव जीतने के जीतने का बाद उन्होंने कहा कि मेरे सामने बहुत सारी चुनौतियां व जिम्मेदारी हैं. कोरोना की वजह से कई काम छूट गया है उसे भी पूरा करना है. उन्होंने कहा कि गांव में सड़क व पानी की समस्या है जिन्हें जल्द जल्द से मुझे दूर करना है.

Posted by: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें