बूटी क्रिकेट क्लब की कुमारी पलक का चयन एनसीए कैंप में

बूटी क्रिकेट क्लब की खिलाड़ी कुमारी पलक का चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी कैंप में हुआ है. कुमारी पलक ऑलराउंडर है. वह बाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की तेज गेंदबाज है. कुछ दिन पहले कुमारी पलक का चयन राज्य अंडर-15 टीम में किया गया था.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 10:53 PM

रांची. बूटी क्रिकेट क्लब की खिलाड़ी कुमारी पलक का चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी कैंप में हुआ है. कुमारी पलक ऑलराउंडर है. वह बाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ की तेज गेंदबाज है. कुछ दिन पहले कुमारी पलक का चयन राज्य अंडर-15 टीम में किया गया था. उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. वहीं पलक के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इनका चयन एनसीए में किया गया. ये कैंप अनंतपुर में 29 अप्रैल से 23 मई तक चलेगा. इस उपलब्धि पर कोच पंचित कुमार महतो और बूटी क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों ने कुमारी पलक के उज्जवल भविष्य की कामना की. इसके साथ ही सभी सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version