27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

JPSC प्रारंभिक परीक्षा में 3 प्रश्नों के विकल्प गलत, क्या मिलेंगे उन प्रश्नों के अंक, जानें एक्सपर्ट की राय

JPSC पीटी परीक्षा के तीन प्रश्नों के गलत विकल्प दिये गये हैं, इस पर विद्यार्थियों और एक्सपर्ट ने सवाल उठाये हैं. जबकि भाषा में भी कई गलतियां देखने को मिली

सवाल के साथ क्रम में है गलती :

बुकलेट बी में जो तीन सवाल दिये गये हैं, उसमें 48 नंबर सवाल में पूछा गया है कि ह्यूमन राइट कमीशन के वर्तमान चेयरमैन कौन हैं. इसके विकल्प बी में एचएल दत्तू दिया गया है, जबकि वर्तमान चेयरमैन एके मिश्रा है, जो कि विकल्प में नहीं है.

दूसरा 54 नंबर का सवाल था-

निम्नलिखित में से किस परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापित क्षमता सर्वाधिक है. जवाब में कुंडाकुलम होना चाहिए था, जिसे विकल्प में शामिल नहीं किया गया है. वहीं तीसरा सवाल इतिहास में क्रम बनाने का था, जिसका विकल्प एडीसीबी होना चाहिए था, जो कि विकल्प में नहीं था. ऐसे सवालों से परीक्षार्थी पसोपेश में पड़ गये. उल्लेखनीय है कि पीटी के लिए 1102 केंद्र बनाये गये थे. कुल 67% विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.

पहली पाली : सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र के बुकलेट बी में गड़बड़ी

1 ह्यूमन राइट कमीशन के वर्तमान चेयरमैन कौन हैं. विकल्प में एके मिश्रा का नाम नहीं

2 किस परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापित क्षमता सर्वाधिक है, विकल्प में कुंडाकुलम का नाम नहीं

3 तीसरा सवाल इतिहास में क्रम बनाने का था, जिसके जवाब का सही विकल्प नहीं दिया गया

प्रश्नपत्र में भाषा की कई अशुद्धियां

परीक्षा के प्रश्न-पत्र में भाषा और वर्तनी की कई अशुद्धियां दिखीं. झारखंड शब्द तक में एकरूपता नहीं है. कहीं झारखंड तो कहीं झारखण्ड लिखा गया. जिलों के नाम की वर्तनी भी सही नहीं थी. झारखंड के महापुरुषों अौर विश्वविद्यालयों के नाम भी सही नहीं थे.

कैसी-कैसी गलतियां
क्या होता है                                                क्या लिखा

शुरुआत शुरूअात

रुपया रूपया

संताल संथाल

सिदो-कान्हू सिधो कानू/

सिद्धो कान्हु

झारखंड झारखण्ड

भूमिहार भुमिहार

सौरिया पहाड़िया सौरियां पहाड़िया

साहबगंज साहिबगंज

पर्वतारोहण परवत्तारोगण

पलामू पलामु

सशक्तीकरण सशक्तिकरण

जामताड़ा जामतारा

अोड़िशा उड़ीसा

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें