झारखंड के ग्रामीण व जनजातीय इलाकों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी, सीएम हेमंत सोरेन ने अफसरों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को परिवहन विभाग की उच्चस्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण और सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में सड़क परिवहन और आवागमन व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है.

By Guru Swarup Mishra | October 17, 2023 8:35 PM

रांची: मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने परिवहन विभाग की की उच्चस्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण और सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में सड़क परिवहन और आवागमन व्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल, विद्यालय, महाविद्यालय, साप्ताहिक हाट, स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों को ध्यान में रखकर रूट का निर्धारण करें. ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर सरकार का विशेष जोर है. राज्य के ग्रामीण और सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में सड़क परिवहन और आवागमन व्यवस्था को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकता है. इस कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू किया जाना है, ताकि दूरदराज के गांवों में रहने वाले लोगों को सुलभ परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सके. इस बैठक में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा और संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रदीप कुमार मौजूद थे.

बसों का लोकेशन ग्रामीणों को नियमित रूप से मिलता रहे, एप करें तैयार

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ग्रामीणों को इस योजना के तहत संचालित बसों की जानकारी लगातार मिलती रहे. इसके लिए एक एप तैयार करें. इस एप में ऐसी व्यवस्था हो कि लोगों को यह पता चल सके कि बस कब खुलेगी. बस कहां पहुंची है और कब तक उनके गंतव्य पर पहुंच जाएगी. इससे ग्रामीणों को सूचना के अभाव में बसों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Also Read: VIDEO: झारखंड के हजारीबाग में बड़ा हादसा, छह बच्चों के शव बरामद

रूट निर्धारण में सार्वजनिक उपयोगिता वाले स्थलों का रखें विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के रूट निर्धारण में सार्वजनिक उपयोगिता वाले स्थलों का विशेष ध्यान रखें. इस योजना के तहत बसों के संचालन के लिए इस तरह रूट निर्धारित करें कि अस्पताल, विद्यालय, महाविद्यालय, साप्ताहिक हाट औऱ स्थानीय बाजार और रेलवे स्टेशन अवस्थित हों. इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी और इस योजना की उपयोगिता बनी रहेगी.

Also Read: Weather Forecast: झारखंड में मौसम ने ली करवट, रांची समेत इन इलाकों में बारिश, वज्रपात की आशंका, येलो अलर्ट

सिटीजन मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की उपयोगिता बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि इस योजना के तहत संचालित बसों के सिटीजन मॉनिटरिंग की पुख्ता व्यवस्था हो, ताकि कोई भी वाहन संचालक इसका नाजायज लाभ नहीं ले सके.

Also Read: झारखंड: बाबूलाल मरांडी ने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को दी बधाई, 18 अक्टूबर को रांची में होगा भ‍व्य स्वागत

कुछ ऐसी है मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना

इस योजना का पहला चरण में 250 बसों को संचालित करने की योजना है. इस योजना के तहत सभी वरिष्ठ नागरिक, विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थी, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव, विधवा और झारखंड आंदोलनकारी को बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा होगी. इस योजना के तहत निर्धारित रूटों पर बस संचालित करने वाले बस संचालकों को वाहन खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा परमिट और फिटनेस शुल्क माफ कर दिया जाएगा.

Also Read: रांची: वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की हाईलेवल मीटिंग,बोले-हो भव्य आयोजन

बैठक में मंत्री चंपई सोरेन थे मौजूद

इस बैठक में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा और संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रदीप कुमार मौजूद थे.

Also Read: शारदीय नवरात्र में कैसा रहेगा झारखंड का मौसम? दुर्गा पूजा में मेला घूमनेवालों के लिए ये है Weather Forecast

Next Article

Exit mobile version