36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमीन विवाद मामले में रांची के तमाड़ में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की हत्या, 5 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

इसके बाद कार में बैठे अधिवक्ता श्री झा के शरीर में चार गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी हाइवे की ओर भाग गये.

Ranchi Crime News, Civil Court Advocate Murder In Ranchi रांची : जमीन विवाद में रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता और चर्च रोड निवासी मनोज कुमार झा (59 वर्षीय) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव में सोमवार को दिन के करीब चार बजे घटी. श्री झा जेवियर संस्था के लीगल एडवाइजर थे. वह संस्था की 14 एकड़ जमीन पर बन रहे स्कूल का निर्माण कार्य देखने शाम करीब चार बजे अपनी कार से रड़गांव गये थे. श्री झा जैसे ही निर्माण स्थल पर पहुंचे कि तभी दो बाइक से पांच अपराधी वहां पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले चालक की कनपटी पर पिस्टल सटा कार की चाबी छीन ली.

इसके बाद कार में बैठे अधिवक्ता श्री झा के शरीर में चार गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी हाइवे की ओर भाग गये. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार और तमाड़ थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा और तीन गोलियां बरामद कीं.

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. पुलिस के अनुसार, पूर्व में भी अधिवक्ता से रंगदारी मांगी गयी थी. पैसा नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. अधिवक्ता हत्याकांड में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मनोज झा पूर्व में प्रभात खबर से भी बतौर विधि संवाददाता जुड़े थे. उन्होंने वर्ष 1992 से सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस प्रारंभ की थी.

जमीन विवाद में जेवियर स्कूल प्रबंधन के पक्ष में आया था फैसला : इस संबंध में बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि जिस जमीन पर स्कूल का निर्माण कार्य हो रहा था, उसे जेवियर स्कूल प्रबंधन ने वर्ष 2007 में शेख रजा के वंशजों से खरीदा था. इस मामले में एक पक्ष कोर्ट गया था. कुछ दिन पहले ही कोर्ट का फैसला जेवियर स्कूल प्रबंधन के पक्ष में आया था. इसके बाद उस पर निर्माण कार्य चल रहा था.

इन अधिवक्ताओं की हुई हत्या : जुलाई 2020- जमशेदपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या

नौ दिसंबर 2019- रांची सिविल कोर्ट के कांके, जयपुर निवासी अधिवक्ता राम प्रवेश सिंह की हत्या

अगस्त वर्ष 2018- बरियातू निवासी अधिवक्ता सह प्राचार्या आरती देवी व उनके पुत्र रितेश की हत्या

अप्रैल 2015- सिल्ली निवासी अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह की हत्या

शीघ्र होगा मामले का खुलासा : ग्रामीण एसपी

ग्रामीण एसपी ने नौशाद आलम ने बताया कि शक के आधार पर तमाड़ के ही रजक अंसारी व अमन अंसारी को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.

आज काम नहीं करेंगे सिविल कोर्ट के अधिवक्ता

अधिवक्ता मनोज झा की हत्या को लेकर रांची जिला बार एसोसिएशन ने गहरा शोक जताया है. इसे लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है. रांची जिला बार एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष शंभु अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार को सिविल कोर्ट के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखेंगे. उन्होंने कहा कि दिन के 11 बजे सभी अधिवक्ता सिविल कोर्ट परिसर में जुटेंगे. इसके बाद एसएसपी से मिल कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें