28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

VIDEO: लद्दाख में फेल होते थे 95% स्टूडेंट्स, अब 75% होते हैं पास, 3 Idiots फेम सोनम वांगचुक ने बतायी कहानी

सोनम वांगचुक इंजीनियर हैं. इनोवेटर और एजुकेशन रिफॉर्मिस्ट हैं. स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख के फाउंडिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने लद्दाख में व्यक्तिगत पहल से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाया. सोनम वांगचुक से सुनिए पूरी कहानी...

बॉलीवुड की बहुत बड़ी हिट फिल्म थी- थ्री इडियट्स. इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन दोस्तों की कहानी. हिंदी फिल्म जगत में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने रणछोड़ दास चांचड़ उर्फ रैंचो का किरदार इस फिल्म में निभाया है. फिल्म के अंत में दर्शकों को और रैंचो के दोस्तों को मालूम होता है कि रणछोड़ दास चांचड़ उर्फ रैंचो नाम का जो स्टूडेंट उनके साथ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, वह असल में लद्दाख में रहने वाला फुंसुक वांगड़ू है. लद्दाख के जिस इंजीनियर के जीवन पर आधारित यह फिल्म है, उस शक्स का असली नाम है- सोनम वांगचुक. सोनम एक इंजीनियर हैं. इनोवेटर और एजुकेशन रिफॉर्मिस्ट हैं. स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख के फाउंडिंग डायरेक्टर हैं. वर्ष 1988 में स्टूडेंट्स के एक समूह के साथ मिलकर उन्होंने इसकी स्थापना की थी. 1966 में उनका जन्म हुआ. हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख के डायरेक्टर को वर्ष 2018 में रेमन मैगसेसे अवॉर्ड मिला. सोनम वांगचुक इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची में हैं. कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘री-स्ट्रक्चरिंग सीएसआर कॉन्फ्रेंस 2023’ में सोनम ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी से लेकर पर्सनल सोशल रिस्पांसिबिलिटी तक पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने लद्दाख में व्यक्तिगत पहल से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाया. सोनम वांगचुक ने यह भी कहा कि देश और धरती के सामने कई चुनौतियां हैं, जिससे निपटना जरूरी है. पूरी कहानी, सोनम वांगचुक की जुबानी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें