34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand: नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अंग्रेजी में ली शपथ, कहा गरीबों की बनूंगी आवाज

मांडर विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने आज पद की शपथ ली. विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड विधासभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने शपथ दिलायी. शिल्पी नेहा तिर्की ने अंग्रेजी में शपथ ली. शपथ के बाद उन्होंने कहा कि यहां आकर चुनौतियों का अहसास हो रहा है. मैं इसे स्वीकार करती हूं.

Jharkhand News: मांडर विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने आज पद की शपथ ली. विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड विधासभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने शपथ दिलायी. शिल्पी नेहा तिर्की ने अंग्रेजी में शपथ ली. शपथ के बाद उन्होंने कहा कि यहां आकर चुनौतियों का अहसास हो रहा है. मैं इसे स्वीकार करती हूं. उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता ने जो भरोसा जताया है, उसपर खरा उतरने का कोशिश करूंगी. उन्होंने कहा गरीबों की आवाज बनूंगी. शपथ ग्रहण समारोह में शिल्पी नेहा तिर्की के पिता व मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की, जेएमएम के विधायक हफिजूल हसन, कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, राजेश ठाकुर, दीपिका पांडेय, राजेश ठाकुर आदि मौजूद थे.

भाजपा की गंगोत्री कुजूर को हरा बनी विधायक

शिल्पी नेहा तिर्की मांडर उपचुनाव जीत कर विधायक बनी हैं. उन्होंने भाजपा के निकटम प्रतिद्वंदी गंगोत्री कुजूर को हराया है. उपचुनाव के परिणाम में शिल्पी ने बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 23,517 हजार से वोट से पराजित किया है. शिल्पी नेहा तिर्की को 95,062 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 71,545 वोट मिले. जबकि तीसरे स्थान पर AIMIM समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान को 22,395 वोट मिले हैं.

पिता की जीत को रखा बरकरार

कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की ने पिता के जीत को बरकरार रखा. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी रहे बंधु तिर्की ने बीजेपी के प्रत्याशी देवकुमार धान को पटखनी दी थी. लेकिन, JVM के बीजेपी में विलय होने पर बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हुए. लेकिन, आय से अधिक संपत्ति मामले में दोष सिद्ध होने पर विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गयी थी. इसके बाद खाली सीट में गत 23 जून, 2022 को वोटिंग हुई. इस चुनाव में बंधु तिर्की अपनी बेटी को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा.

पिता से अधिक वोट लायी शिल्पी

शिल्पी नेहा तिर्की पिता बंधु तिर्की से अधिक वोट लायी है. शिल्पी को 95,062 वोट मिले हैं, जबकि बंधु तिर्की को वर्ष 2019 चुनाव में 92,491 वोट मिले थे. इस तरह से शिल्पी अपने पिता से 2571 वोट अधिक लायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें