Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट में समर वैकेशन 12 मई से, कितने दिन बैठेगी वैकेशन बेंच?

Jharkhand High Court Summer Vacation: झारखंड हाईकोर्ट में 12 मई से छह जून तक समर वैकेशन रहेगा. इस दौरान वैकेशन बेंच नौ दिन बैठेगी. वैकेशन बेंच 13 मई से बैठेगी. अलग-अलग दिन अदालत अर्जेंट सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेगी.

By Guru Swarup Mishra | May 10, 2025 7:25 PM

Jharkhand High Court Summer Vacation: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट में 12 मई से छह जून तक एनुअल समर वैकेशन (ग्रीष्मावकाश) रहेगा. इस दौरान हाईकोर्ट में नौ दिन वैकेशन बेंच बैठेगी. 13 मई को पहले दिन वैकेशन बेंच बैठेगी. इसके बाद सिंगल बेंच अर्जेंट सिविल और क्रिमिनल केसों की सुनवाई करेगी. अलग-अलग दिन बेंच सुनवाई करेगी.

इनकी अदालत अर्जेंट मामलों की करेगी सुनवाई


झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अंबुज नाथ की सिंगल बेंच 13 मई को बैठेगी. 13 और 15 मई को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण कुमार राय की अदालत अर्जेंट मामलों की सुनवाई करेगी. 20 और 22 मई को झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद अदालत सुनवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: National Lok Adalat 2025: रांची में 3.28 लाख से अधिक मामलों का निबटारा, 1 अरब से अधिक का सेटलमेंट

अर्जेंट सिविल और क्रिमिनल मामलों की होगी सुनवाई


झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत 27 एवं 29 मई को अर्जेंट सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेगी. सबसे अंत में झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस दीपक रोशन की अदालत तीन और पांच जून को सुनवाई करेगी.

ये भी पढ़ें: Hand Pump Repair: झारखंड में 74,500 चापाकल खराब, मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मरम्मत के लिए स्वीकृत किए 259 करोड़

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में हीट वेव की चेतावनी के बीच बरसेंगी राहत की बूंदें, मौसम रहेगा कूल-कूल

ये भी पढ़ें: झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल अब रोक कर नहीं रख पाएंगे शव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने निभाया वादा

ये भी पढ़ें: क्वालिटी रिसर्च से बनती है संस्थान और शोधकर्ता की पहचान, गोस्सनर कॉलेज के सेमिनार में बोले आरयू के डॉ शशि कपूर प्रसाद

ये भी पढ़ें: Jamshedpur news.अनियंत्रित यात्री बस पलटी, 15 से अधिक यात्री घायल, चार की हालत गंभीर, रायरंगपुर अस्पताल में भर्ती