Jharkhand Foundation Day 2025: धूमधाम से मनेगा झारखंड का 25वां स्थापना दिवस, भव्य और यादगार बनाने में जुटे अफसर

Jharkhand Foundation Day 2025: झारखंड का 25वां स्थापना दिवस (15 नवंबर) धूमधाम से मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया. सभी पदाधिकारियों की निर्धारित जिम्मेदारियां निर्धारित की गयीं. इस दौरान उन्होंने अहम निर्देश भी दिए. 11 नवंबर से ही सभी जिलों, प्रखंडों, पंचायतों, स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

By Guru Swarup Mishra | October 31, 2025 8:59 PM

Jharkhand Foundation Day 2025: रांची-झारखंड के गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने का निर्णय लिया है. यह आयोजन झारखंड की गौरवशाली विरासत, संस्कृति एवं विकास यात्रा का प्रतीक होगा. इसे भव्य एवं यादगार बनाने को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं. इस वर्ष 2025 को राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर 11 नवंबर से ही सभी जिलों, प्रखंडों, पंचायतों, स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर 2025 को स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. वे आज मोरहाबादी मैदान में 15 नवंबर को राज्य स्थापन दिवस के अवसर पर होने वाले भव्य समारोह की तैयारियों का जायजा ले रही थीं.

कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अभी से जुट जाएं


वंदना दादेल ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि समारोह से जुड़ी सभी तैयारियां समयबद्ध एवं सुनियोजित तरीक़े से पूरी की जाएं. कार्यक्रम के विभिन्न आयामों जैसे मंच व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, अतिथि सत्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, पार्किंग एवं आपातकालीन प्रबंधन आदि के लिए प्रत्येक पदाधिकारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं दक्षता से करेंगे तथा किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम के लिए मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा घेराबंदी, प्रवेश-निकास द्वार, स्वागत कक्ष, मीडिया सेंटर, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: झारख‍ंड के पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को नयी जिम्मेदारी, कांग्रेस की इस कमेटी में हैं अध्यक्ष समेत छह सदस्य

स्थल निरीक्षण के दौरान ये थे मौजूद


स्थल निरीक्षण के दौरान वाणिज्य कर सचिव अमिताभ कौशल , कल्याण सचिव कृपानंद झा, ख़ान निदेशक राहुल कुमार सिन्हा, आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी, विशेष सचिव सह निदेशक आईपीआरडी राजीव लोचन बख्शी ,उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री सहित रांची जिला प्रशासन के अन्य सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Tribute: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे रामगढ़, विधायक ममता देवी के ससुर को दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें: Indira Gandhi Punyatithi: पुण्यतिथि पर याद की गयीं पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, कांग्रेस नेताओं ने आयरन लेडी को ऐसे दी श्रद्धांजलि