20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में हवलदार की दिलेरी से अपराध टला, हथियार लहरा रहे युवक को पटक कर दो लोडेड कट्टा छीना

रांची में एक हवलदार की दिलेरी से बड़ा अपराध होने से टल गया. दरअसल अक्षय सिंह नामक युवक हाथ में पिस्टल लहराते रास्ते से गुजर रहा था जिसे देखकर हवलदार संदीप सिंह ने उसका पीछा किया. उसके बाद पटककर उनसे हथियार छीन लिया

रांची : मुंशी हवलदार संदीप सिंह ने रविवार को दिलेरी दिखाते हुए हथियार लहराते युवक अक्षय कुमार सिंह को ऐन मौके पर दबोच लिया. उससे दो लोडेट कट्टा भी जब्त किया. घटना रविवार सुबह दस बजे की है़ जगन्नाथपुर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. आरोपी धुर्वा टंकी साइड का रहनेवाला है. प्रथमदृष्टया हथियार सप्लायर के रूप में उसकी पुष्टि हुई है़ उसकी निशानदेही पर दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया गया है.

क्या है मामला :

धनबाद के कतरास निवासी हवलदार संदीप सिंह ने बताया कि वह अपने पुत्र अभिज्ञान सिंह (पांच वर्ष) और पुत्र रक्षित सिंह (सात वर्ष) को लेकर बाइक से निकले थे. विस्थापित कॉलोनी के पास बच्चों के लिए बिस्किट और दूध खरीद रहे थे. इसी बीच बुलेट पर सवार अक्षय सिंह हाथ में पिस्टल लहराते उधर से गुजरा. यह देखकर संदीप ने बच्चों को गुमटी के पास छोड़कर उसका पीछा किया.

उन्होंने देखा कि अक्षय विस्थापित कॉलोनी ग्राउंड के पास फुटबॉल खेल रहे युवकों के पास बुलेट रोक कर हथियार लहरा रहा था़ इसी बीच हवलदार संदीप उसके पीछे पहुंचे और अपनी बाइक लगा दी. उन्हें आया देखकर युवक अक्षय भागने लगा़ लेकिन संदीप ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. गुत्थमगुत्था होने के दौरान संदीप ने एक कट्टा छिन लिया और आरोपी युवक को जमीन पर पटक दिया़ इस क्रम में युवक दूसरा कट्टा निकाल कर संदीप पर फायरिंग की कोशिश करने लगा, पर विफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें