20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Chamber Election: 10 सितंबर से होगा झारखंड चेंबर चुनाव, जानें अबतक कितने सदस्यों ने भरा नामांकन

झारखंड चेंबर चुनाव (Jharkhand Chamber Election) 10 और 11 सितंबर को होगा. चुनाव में नये सदस्यों की भागीदारी देखी जा रही है. चेंबर चुनाव के तहत नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है. अब तक कुल 26 नामांकन पत्र चेंबर तक पहुंचे हैं.

Ranchi news: झारखंड चेंबर चुनाव (Jharkhand Chamber Election) 10 और 11 सितंबर को होगा. चुनाव में नये सदस्यों की भागीदारी देखी जा रही है. सोमवार को टीम पहली से सीएस विनोद कुमार बक्शी, संजय कुमार सिंह, सुनील अग्रवाल और राजीव कुमार वर्मा (थेपरा) ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, शेष उम्मीदवार मंगलवार को शैलेंद्र कुमार सुमन के साथ नामांकन करेंगे. वहीं, अब तक कुल 26 नामांकन पत्र चेंबर तक पहुंचे हैं. मंगलवार, 30 अगस्त को शाम 04 बजे तक नामांकन जमा कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड राज्य महिला व पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में रांची रेलवे और एकलव्य सेंटर रांची बने विजेता

11 सदस्यों ने किया नामांकन दाखिल

अब तक नयी टीम के 11 सदस्यों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. टीम राहुल मारू के प्रत्याशियों ने सोमवार को चेंबर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल मारू ने बताया कि पहले चरण में कुल 11 प्रत्याशी – राहुल मारू, मनीष सर्राफ, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय, डॉ. अभिषेक रामाधीन, मुकेश अग्रवाल, उत्सव परासर, नवजोत अलंग, साहित्य पवन और अनिश बुधिया ने नामांकन कर दिया है. शेष सदस्य मंगलवार को नामांकन करेंगे. उन्होंने चेंबर सदस्यों से मिल रहे सहयोग पर आभार जताते हुए चुनाव में पक्ष पर मतदान करने कि अपील की है.

Also Read: अंकिता सिंह हत्या मामले में न्याय की उठी मांग, बोले CM अरविंद केजरीवाल, हत्यारों को मिले कड़ी से कड़ी सजा

नामांकन के तीसरे दिन 17 आवेदन पहुंचे

झारखंड चेंबर चुनाव (Jharkhand Chamber Election)के तहत नामांकन की प्रक्रिया जारी है. तीसरे दिन 15 आवेदन कार्यकारिणी समिति सदस्य के लिए और दो क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्राप्त हुआ. को-चेयरमैन पवन शर्मा ने बताया कि अब तक कुल 26 नामांकन पत्र चेंबर तक पहुंचे हैं. इच्छुक सदस्य मंगलवार, 30 अगस्त को शाम 04 बजे तक नामांकन जमा कर सकेंगे. शाम चार बजे के बाद प्राप्त सभी आवेदनों की स्क्रूटनी होगी. इसके बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें