लाइव अपडेट
गढ़वा के रंका से अगवा नाबालिग लड़की छत्तीसगढ़ से बरामद
गढ़वा : रंका थाना क्षेत्र से गत 26 नवंबर, 2022 को अगवा नाबालिग लड़की छतीसगढ़ से बरामद हुई है. इस मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. नाबालिग के अगवा होने पर पीड़ित के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से बरामदगी की गुहार लगायी थी.
गिरिडीह में पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव, मतदाता कर रहे मतदान
गिरिडीह में पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन में पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव रविवार की सुबह 9 बजे से शुरू हो गया है. कुल सात पदों के लिए हो रहे इस चुनाव में 1267 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक ओर केंद्रीय सदस्य पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर सुबह से ही न्यू पुलिस लाईन में काफी संख्या मतदाता कतार में लग कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे है. वंही मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई हंगामा नहीं हो इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त है.
यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी में डिग्री वितरण समारोह आज
यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा में रविवार को डिग्री और डिप्लोमा प्रमाण पत्र वितरण समारोह होगा. कार्यक्रम की शुरुआत शाम छह बजे होगी. मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री चंपई सोरेन शामिल होंगे. 242 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. बीएससी इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी की छात्रा शारदा कुमारी को गोल्ड मेडल मिलेगा. इस अवसर पर बीआइटी मेसरा के वीसी डॉ इंद्रनील मन्ना, निदेशक डॉ विनय शर्मा, डॉ उत्पल बॉउल, डॉ विभा रानी गुप्ता, ओएसडी डॉ संदीप दत्ता मौजूद रहेंगे.
रांची और दुमका में झारखंड कंबाइंड परीक्षा आज
कृषि एवं अन्य समवर्गी पाठ्यक्रमों के लिए होगी. इसमें पीसीबी और पीसीएम विषय के विद्यार्थी शामिल होंगे. दुमका और रांची में केंद्र चिह्नित किये गये हैं. रांची में संत कुलदीप हाइस्कूल हरमू, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाइस्कूल और सेंट्रल एकेडमी, बरियातू रोड में केंद्र बनाया गया. इन केंद्रों पर करीब 1500 विद्यार्थी परीक्षा शामिल होंगे. पीसीएम विषय के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और कृषि एवं अन्य समवर्गी पाठ्यक्रम यानी पीसीबी के अभ्यर्थियों की परीक्षा 10 बजे से दोपहर 01:20 बजे होगी. 200 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा सुबह सात बजे से शाम 4:20 बजे तक प्रभावी रहेगी.