23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE : एयर एशिया विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 133 यात्री

Jharkhand Breaking News LIVE Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

एयर एशिया विमान का टायर फटा, सभी यात्री सकुशल

रांची : एयर एशिया का विमान I5- 710 दिल्ली-रांची मंगलवार को दुर्घटना होने से बचा. गनीमत यह रही कि पायलट की सूझबूझ के कारण किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी. जानकारी के अनुसार, विमान अपने निर्धारित समय 11.50 बजे दिल्ली से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा. विमान के उतरते ही चक्का में जोर से आवाज आयी. पायलट ने पूरी तत्परता से विमान को संभाला. इस दुर्घटना में विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं लगी. इसके बाद एक-एक कर विमान में सवार 126 यात्री और पांच क्रू मेंबर विमान से उतरे. विमान के जांच में पता चला कि विमान का पिछला एक टायर फट गया था. इसके बाद विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया.

पलामू के एक थाना प्रभारी पर रुपये लेने का आरोप

पलामू (नौशाद) : संतोषडीह गांव निवासी विकास कुमार ने एक थाना प्रभारी पर 99 हजार रुपये छिनने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है. एसपी को भेजे शिकायत में उन्होंने कहा कि 30 जुलाई की रात हुसैनाबाद क्षेत्र के मलवरिया-मानखाप सड़क की मरम्मत कार्य के लिए लेबर को शिफ्ट कर देर रात बाइक से अपने दोस्त विक्रांत कुमार सिंह के साथ अपने घर संतोषडीह लौट रहा था. इस बीच हैदरनगर के भाईबिगहा मोड़ पर गश्ती के दौरान थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा उसे रोकते हुए उसे चोर-बदमाश कहकर पकड़ लिया और बाइक सहित थाना ले गए. वहां उसके साथ मारपीट की गई और तलाशी के नाम पर उसकी जेब से 99 हजार रुपये छिन लिए. साथ ही रकम की मांग करने पर उसके साथ गाली-गलौज की गई. उसने एसपी से घटना की जांच कराकर न्याय की गुहार लगायी है. वहीं, थाना प्रभारी अजित मुंडा ने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विकास कुमार रात्रि में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पार करवाता है. इसी क्रम में उसे पकड़ा गया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

गुमला के सिसई में सड़क दुर्घटना, आजसू नेता की मौत

गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के नागफेनी पोड़हा गांव निवासी आशीष कुमार साहू (19 वर्ष) की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं, उसकी बहन नेहा कुमारी (22 वर्ष) घायल है. मृतक आजसू पार्टी का युवा नेता था. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर भाई-बहन को अस्पताल पहुंचाया. हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया है. चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सुरीन ने आशीष कुमार साहू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घायल नेहा कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नेहा कुमारी ने बताया कि वह अपने भाई आशीष कुमार साहू के साथ बाइक से गुमला आने के क्रम में करमडीपा के समीप हाइवा चालक द्वारा पीछे से धक्का मारने से वह घायल हो गयी. जबकि उसके भाई आशीष कुमार साहू की मौत हो गयी.

अपराधी कालू लामा के नाम पर व्यवसायी से 10 लाख की रंगदारी, तीन गिरफ्तार

रांची : अपराधी कालू लामा के भाई के नाम पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पीड़ित बरियातू निवासी अजय कुमार सिंह ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था. शिकायत मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर छापामारी दल गठित कर कार्रवाई शुरू की. इस मामले में पुलिस ने बिहार निवासी अजय कुमार और दीपक कुमार और बरियातू निवासी मनोरंजन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.

लोहरदगा डीसी ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर प्रकाश भगत को किया नियुक्त

लोहरदगा (गोपी कृष्ण कुंवर) : डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने मंगलवार को पेशरार प्रखंड के मूंगो गांव निवासी प्रकाश भगत को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी (फोर्थ ग्रेड) के पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किय. प्रकाश भगत अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में नियुक्त किये गये हैं. प्रकाश भगत के पिता जागीर भगत की मृत्यु उग्रवादी हिंसा की घटना में मूंगो गांव में हो गई थी.

गिरिडीह के कन्हाई जंगल में वन और खनन विभाग की छापेमार

Jharkhand Breaking News Live : एयर एशिया विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 133 यात्री
Jharkhand breaking news live : एयर एशिया विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 133 यात्री 1

गिरिडीह/तिसरी : गिरिडीह जिला के तिसरी प्रखंड अंतर्गत कन्हाई के जंगल वाले इलाके में अवैध पत्थर खदान को लेकर वन और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है. इस छापेमारी में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन के लिए रखी गयी दो पोकलेन के अलावा तीन ट्रैक्टर और तीन बोरा जिलेटिन बरामद किया है. जिला टास्क फोर्स की टीम के निर्देश पर यह छापेमारी की गयी है. बताया गया कि लंबे समय से अवैध रूप से पत्थर उत्खनन
कार्य चल रहा था.

सिमडेगा के ठेठईटांगर पुलिस ने इंटर स्टेट लूट गिरोह के 4 सदस्य को किया गिरफ्तार

सिमडेगा (रविकांत साहू) : ठेठईटांगर पुलिस ने इंटर स्टेट लूट गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लूट गिरोह के सदस्यों के पास से दो पिस्टल, कारतूस और लूट के 20,200 रुपये बरामद किए हैं. घटना को लेकर जिले के एसपी सौरभ कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ठेठईटांगर थाना में गत 16 जुलाई को लूटकांड का मामला दर्ज किया गया था. अज्ञात अपराधकर्मियों ने जामपानी साप्ताहिक बाजार और चमन चौक के पास व्यापारियों से लूटकांड को अंजाम दिया था. इसके बाद पीड़ित लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर इस कांड का खुलासा किया. इधर, गिरफ्तार आरोपियों में संजीत बेक, कृष्णा साहू, मुकेश सिंह और विजय खलखो मुख्य है.

बहरागोड़ा में बेटे ने पिता की हत्या की, आरोप पुत्र गिरफ्तार

बहरागोड़ा (राकेश सिंह) : पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र स्थित डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत आसना गांव में 24 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय मुंडा ने अपने पिता मानू मुंडा (58 वर्ष) की कुदाल से हमला कर हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मृत्युंजय मुंडा घर से भागने के फिराक में था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद तत्काल इसकी सूचना मुखिया विजय मुंडा को दी गयी. मुखिया ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पुलिस निरीक्षक आर मुर्मू, थाना प्रभारी कुमार सौरभ, एसआई मुकेश शरण दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपी मृत्युंजय मुंडा को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घर से खून से सना कुदाल भी बरामद किया. शव का जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया गया. मृतक की पत्नी का एक साल पहले निधन हो गया है. मृतक की दो बेटियां हैं, जिसमें से एक की शादी हो गयी और दूसरी अष्टमी मुंडा अपने बड़े पिता गोरा मुंडा के घर में रहती है.

स्टोन चिप्स माइंस पर नक्सलियों ने की फायरिंग

लातेहार जिले के बरियातु में स्टोन चिप्स माइंस पर नक्सली संगठन टीएसपीसी के उग्रवादियो ने उत्पात मचाया. इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग की और काम बंद करा दिया. ये मामला लेवी से जुड़ा हुआ है.

झारखंड की 2016 की नियोजन नीति को सुप्रीम कोर्ट ने भी बताया असंवैधानिक

रांची (राणा प्रताप) : सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट के इस फैसले को सही ठहराया है, जिसमें हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के 2016 की नियोजन नीति को असंवैधानिक ठहराते हुए रद्द कर दिया था. हाईकोर्ट के फैसले को खूंटी व सिमडेगा के शिक्षकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गयी थी.

सदन में सीएम के इस्तीफे को लेकर हंगामा, 4 सस्पेंड

रांची (आनंद मोहन) : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. आज मंगलवार को सदन में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह चार अगस्त तक निलंबित किए गए हैं. सदन में हंगामा जारी है. पक्ष-विपक्ष वेल में पहुंच गये हैं. स्पीकर की ओर पीठ कर विपक्षी विधायक खड़े हो गए.

बोकारो में हाथियों ने मचाया उत्पात

बोकारो (नागेश्वर) : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड की पचमो पंचायत स्थित झुमरा पहाड़ की तलहटी पुरना पानी गांव में बीती रात्रि को हाथियों का झुंड पहुंचा और करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के आवास को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान घर में रखे चावल, गेहूं आदि को भी हाथी चट कर गये.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें