तिरंगा यात्रा में उमड़ा जैन सैलाब

देश के सेना के सम्मान में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ब्लॉक चौक से शंकर चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2025 10:45 PM

प्रतिनिधि, ओरमांझी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बुधवार को अमृत महोत्सव के तहत देश के सेना के सम्मान में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ब्लॉक चौक से शंकर चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा का नेतृत्व पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने किया. यात्रा में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने छात्र-छात्राओं से कहा कि देश के जवान सुरक्षा में दिन-रात बॉर्डर पर सेवा देते रहते हैं, तभी हम चैन की नींद सोते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में देश के तीनों सेनाओं ने दुश्मनों के घर में घुस कर मारने का कार्य किया. इसलिए वीर शहीदों के सम्मान में हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा कर उनका हौसला बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. हम सभी को भी देश में संविधान व तिरंगा का सम्मान करना चाहिए. पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि तिरंगा हमारा आन बान और शान है. इसका सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य है. तिरंगा यात्रा में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, आरटीसी कॉलेज, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, कलकता पब्लिक स्कूल, माउंट कार्मेल स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शिवाजी प्रतिभा उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. यात्रा में पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, बीडीओ कामेश्वर बेदिया, अमर नाथ चौधरी, रंधीर चौधरी, मानकी राजेंद्र शाही, दिलीप मेहता, राजकिशोर साहू, पुष्पा कुमारी, सपना कुमारी, रोहित साहू, अलख नाथ महतो, दीपक बड़ाइक, शशि मेहता, अलखनाथ महतो, लक्ष्मण साहू आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है