Ranchi News : आज माता लक्ष्मी भगवान का रथ तोड़ने मौसीबाड़ी आयेंगी

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की पंचमी तिथि सोमवार को माता लक्ष्मी मुख्य मंदिर से भगवान के रथ का पहिया तोड़ने के लिए आयेंगी.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 30, 2025 1:16 AM

रांची. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की पंचमी तिथि सोमवार को माता लक्ष्मी मुख्य मंदिर से भगवान के रथ का पहिया तोड़ने के लिए आयेंगी. मंदिर के पुजारी लक्ष्मी जी की प्रतिमा को लेकर रथ के पास आते हैं, जहां माता लक्ष्मी रथ के पहिए को तोड़ देती हैं. मालूम हो कि भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान माता लक्ष्मी को अपने साथ लेकर नहीं जाते हैं. वह नाराज हो जाती है. इसी नाराजगी के कारण वह रथ का पहिया तोड़ देती हैं और वापस मुख्य मंदिर लौट जाती हैं. इन दिनों रथ मौसीबाड़ी के पास खड़ा है. घूरती रथ यात्रा के पूर्व रथ के पहिए की मरम्मत की जाती है. इसके बाद भगवान इसपर सवार होकर वापस मुख्य मंदिर लौटते हैं. जहां माता लक्ष्मी भगवान जगन्नाथ को मुख्य मंदिर में प्रवेश करने के लिए दरवाजा नहीं खोलती है. मान-मनोव्वल के बाद दरवाजा खोलने को राजी होती हैं. इसके बाद भगवान मुख्य मंदिर में प्रवेश करते हैं. मालूम हो कि जगन्नाथपुर मुख्य मंदिर में भगवान जगन्नाथ की अनुपस्थिति में दर्शन मंडप में राधा-कृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की नियमित पूजा की जाती है. प्रतिदिन की तरह भोग लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है