राजद के पुनः प्रखंड अध्यक्ष बने इस्माइल
खलारी प्रखंड राजद की बैठक रविवार को मोहननगर में मिथिलेश पासवान के आवासीय कार्यालय में हुई.
01 डकरा 03, इस्माइल अंसारी को प्रखंड अध्यक्ष का पत्र सौंपते लोग.
डकरा.
खलारी प्रखंड राजद की बैठक रविवार को मोहननगर में मिथिलेश पासवान के आवासीय कार्यालय में हुई. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रखंड में राजद की राजनीतिक गतिविधियों के शून्य हो जाने पर चिंता जतायी. प्रखंड और अंचल कार्यालय में आम गरीब लोगों का काम नहीं होना, कोयलांचल क्षेत्र में अधिकारियों की मनमानी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. प्रखंड अध्यक्ष के चयन पर चर्चा के बाद जिला महासचिव सुदेश्वर ठाकुर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोई नया प्रयोग पार्टी को कमजोर बना सकता है. इसलिए निवर्तमान अध्यक्ष इस्माइल अंसारी को ही पुनः प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाये. इस सुझाव को सभी ने एक स्वर से समर्थन किया. जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश पासवान ने नाम के प्रस्ताव को भी लोगों ने समर्थन दिया. प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित होने संबंधी अधिसूचना जारी कर इस्माइल अंसारी को दी गयी. उन्होंने कहा कि वे राजद विधायकों व मंत्री संजय यादव से मिलकर प्रखंड की समस्या पर बात करेंगे. बैठक में प्रो गजेंद्र यादव, सागर राम, रंजीत कुमार, रेयाज अंसारी, अल्ताफ, संजय कुमार, जाकिर अंसारी, बाबुल लोहरा, नसीम अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
