सीएम आवास ने जारी किया हेमंत सोरेन का वीडियो संदेश, झामुमो नेता ने कहा- शिबू सोरेन का बेटा हूं, नहीं डरता

हेमंत सोरेन ने वीडियो संदेश में कहा कि दिन भर पूछताछ के बाद उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने का फैसला किया. मुझे उस मामले में गिरफ्तार किया जाएगा, जो मुझसे जुड़ा है ही नहीं. मेरे खिलाफ उनको कोई सबूत नहीं मिला.

Hemant Soren Video Message|हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनका एक वीडियो संदेश जारी हुआ है. झारखंड के मुख्यमंत्री आवास से जारी यह संदेश हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को रिकॉर्ड किया था. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि संभवत: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी आज मुझे गिरफ्तार कर लेगी. लेकिन मैं बिल्कुल चिंतित नहीं हूं. मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं.

मेरे खिलाफ ईडी को नहीं मिला कोई सबूत : हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने इस वीडियो संदेश में आगे कहा है कि दिन भर मुझसे पूछताछ करने के बाद उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने का फैसला किया. उन्होंने मुझे उस मामले में गिरफ्तार करने का फैसला किया, जो मुझसे जुड़ा है ही नहीं. मेरे खिलाफ उनको अब तक कोई सबूत नहीं मिला.

Also Read: हेमंत सोरेन पर प्रतुल शाहदेव का वार- आजाद भारत में कभी ऐसा नहीं हुआ

ईडी ने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि ईडी के अधिकारियों ने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की. इसी कोशिश के तहत दिल्ली स्थित मेरे सरकारी आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की. इतना ही नहीं, हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि हमें अब एक नई लड़ाई लड़नी है. उन लोगों के खिलाफ जिन्होंने गरीबों, आदिवासियों, दलितों और मासूम लोगों के खिलाफ अपराध किए हैं.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए सीएम

इस्तीफे के बाद हुई हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी

ज्ञात हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, ईडी ने गिरफ्तारी से पहले उनको इस्तीफा देने का मौका दिया, ताकि राज्य में कोई संवैधानिक संकट उत्पन्न न हो. पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन राजभवन गए और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. वहां से सीएम आवास लौटे, जहां ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद झामुमो नेता को ईडी ऑफिस ले जाया गया. रात में वह वहीं रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >