Hemant Soren Cabinet Expansion, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का आज शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन ने मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. आपको बता दें कि हेमंत सरकार में मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद से मधुपुर सीट खाली है.
हफीजुल हसन झारखंड के किसी सीट से विधायक नहीं हैं. उन्हें 6 माह के अंदर विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करनी होगी. इन्हें आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी. हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद से खाली हुई मधुपुर सीट से इनके पुत्र हफीजुल हसन चुनाव लड़ेंगे.
हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी का कुछ महीने पहले निधन हो गया था. हाजी देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर विधानसभा सीट से झामुमो के विधायक थे. इनके असामयिक निधन से मधुपुर सीट खाली हो गयी. हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में हफीजुल को मंत्री बनाये जाने के बाद भी एक सीट खाली रहेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख. हफीजुल के मंत्री बनने के बाद 12वां मंत्री का पद खाली रहेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra