रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि प्रशासन ने बीए/बीएससी/बीकॉम (एफवाइयूजीपी) सत्र 2023-27 सेमेस्टर-01 तथा सीबीसीएस (सत्र 2023-26) सेमेस्टर-01 ओल्ड बैकलॉग तथा वोकेशनल) की परीक्षा दो मई 2024 से लेने का निर्णय लिया है. स्नातक एफवाइयूजीपी (सत्र 2023-27) तथा (सत्र 2022-26) बैकलॉग सेमेस्टर वन की परीक्षा दो मई से 11 मई तक दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दिन के 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दिन के एक बजे से अपराह्न दो बजे तक होगी. इसके अलावा बीए/बीएससी/बीकॉम सीबीसीएस (सत्र 2023-26) व बैकलॉग सेमेस्टर वन की परीक्षा भी दो मई से 10 मई 2024 तक ली जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. कुल 38 कॉलेज के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. उल्लेखनीय है कि विवि प्रशासन की सख्ती के बाद सिर्फ लगभग छह हजार विद्यार्थियों को छोड़ कर लगभग सभी कॉलेजों ने सेमेस्टर-01 मिड सेमस्टर का अंक अपलोड कर दिया है. बचे हुए विद्यार्थियों में अधिकतर बैकलॉग के हैं. संबंधित कॉलेजों को उनका भी अंक शीघ्र अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. विवि प्रशासन ने एकेडमिक कैलेंडर का पालन करने के उद्देश्य से ही समय पर परीक्षा व रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया है.
रांची विवि की स्नातक रेगुलर व बैकलॉग सेमेस्टर-01 की परीक्षा दो मई से
रांची विवि प्रशासन ने बीए/बीएससी/बीकॉम (एफवाइयूजीपी) सत्र 2023-27 सेमेस्टर-01 तथा सीबीसीएस (सत्र 2023-26) सेमेस्टर-01 ओल्ड बैकलॉग तथा वोकेशनल) की परीक्षा दो मई 2024 से लेने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement