ranchi news : अलविदा जुमे की नमाज आज, मस्जिदों में होगी भीड़
आज अलविदा जुमे की नमाज अदा की जायेगी. मस्जिदों में विशेष व्यवस्था की गयी है. आस-पास के लोगों से घर से ही वजू बनाकर आने के लिए कहा गया है.
रांची. आज अलविदा जुमे की नमाज अदा की जायेगी. मस्जिदों में पानी व जयनमाज की विशेष व्यवस्था की गयी है. आस-पास के लोगों से घर से ही वजू बनाकर आने के लिए कहा गया है, ताकि भीड़ में उन्हें परेशानी न हो. शुक्रवार दोपहर 12 से एक बजे के बीच सभी मस्जिदों में तकरीर शुरू हो जायेगी. अब अधिक से अधिक समय इबादत में गुजारने की अपील होगी. साथ ही ईद की नमाज के समय के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. ईद की नमाज के पहले सदका-ए-फित्र अदा करने सहित अन्य विषयों पर भी प्रकाश डाला जायेगा.
लेक रोड राइन मस्जिद
लेक रोड राइन मस्जिद में खतीब मुफ्ती मौलाना अनवर कासमी दोपहर एक बजे से तकरीर करेंगे, जो 1.35 बजे समाप्त होगी. इसके बाद दोपहर 1.45 बजे नमाज शुरू होगी. मस्जिद शफीना इलाही नगर पुंदाग में दोपहर एक बजे से तकरीर होगी और 1.40 बजे नमाज होगी. यहां मौलाना अबू दाउद तकरीर करेंगे. चांदनी मस्जिद गुदड़ी चौक में दोपहर 12.30 बजे तकरीर होगी और दोपहर एक बजे नमाज शुरू होगी. तकरीर मौलाना उमर फारुख करेंगे. रंगसाज मस्जिद चर्च रोड में दोहपर एक बजे तकरीर होगी. यहां मौलाना रिजवान दानिश तकरीर करेंगे. दिन के 1.45 बजे नमाज अदा की जायेगी. मस्जिदे अबदुल्लाह अंजुमन कॉलोनी में दिन के 12 बजे से तकरीर होगी और 12.30 बजे से नमाज होगी. यहां मौलाना हस्सान तकरीर करेंगे. बरियातू जामा मस्जिद में खतीब मौलाना डॉ असगर मिसबाही नमाज अदा करायेंगे. दोपहर 12.30 बजे तकरीर शुरू होगी. दोपहर 1.30 बजे नमाज शुरू होगी. अहले हदीश मस्जिद अंसार नगर कर्बला चौक में दोपहर 12.20 बजे तकरीर शुरू होगी. मौलाना शफीक अलियावी तकरीर करेंगे. दोपहर एक बजे नमाज अदा की जायेगी.सबकी खुशहाली के लिए दुआ मांगी
उधर गुरुवार को तरावीह पूरी हो गयी. इस दिन कुरान शरीफ पूरा हो गया. जिसके समापन के बाद सबकी खुशहाली के लिए दुआ की गयी . वहीं तरावीह पढ़ानेवाले हाफिज व मौलाना को नजराना (इनाम) दिया गया और उनसे अगले वर्ष भी इसे पढ़ाने के लिए आने का आग्रह किया. उधर लोगों से कहा गया कि वे तरावीह समाप्त होने के बाद भी इसे चांद रात के पूर्व तक पढ़ते रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
