प्रभात खबर टोली, गिरिडीह/रांची : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा के उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. मौके पर झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन भी पहुंचे. उन्होंने लोगों से बहू कल्पना सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. लाख ही जनसभा को संबोधित करते हुए शिबू सोरेन ने कहा : कल्पना को अपना आशीर्वाद दें. कल्पना क्षेत्र का विकास करेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन सहित इंडिया गठबंधन के सांसद-विधायक मौजूद थे. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि पिछले दस वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने विकास नहीं बल्कि सिर्फ जुमलेबाजी की है. प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से जो वादा किया उन वादों को पूरा नहीं किया. केंद्र सरकार ने आदिवासी, मूलवासी, अल्पसंख्यकों, दलितों व गरीब किसानों को धोखा दिया है. भाजपा झूठ की राजनीति करती है. दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की गयी थी लेकिन इसे पूरा नहीं किया. श्री सोरेन ने कहा कि दो चरणों के मतदान के बाद भाजपा का 400 पार का नारा कमजोर पड़ गया है. इस चुनाव में भाजपा 150 पार भी नहीं कर पायेगी. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सभी 14 लोकसभा सीटों पर विजयी होंगे. साथ ही गांडेय उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन जीत हासिल करेंगी.
कल्पना बोलीं-केंद्र को गांडेय की जनता देगी जवाब :
गांडेय उपचुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है. केंद्र सरकार को झारखंड से कोई सरोकार नहीं है. भाजपा सरकार आरक्षण खत्म करना चाहती है. साथ ही झारखंडी अस्तित्व को खत्म करना चाहती है. इस बार लोकसभा और गांडेय उप चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देना है. श्रीमती सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार से हक मांगने पर जेल मिलती है, लाठी खानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि आज नामांकन के दौरान एक जन की कमी है वह हैं हेमंत सोरेन. एक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल में बंद कर रखा गया है. लेकिन उनकी सोच को किसी चहारदीवारी में बंद करके नहीं रखा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है