10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार : तालाब से मिला पिता और बेटा-बेटी का शव, हत्या की आशंका

बालूमाथ प्रखंड के आरा ग्राम के तिलैयाटांड स्थित तालाब से बुधवार देर शाम तीन शव बरामद किये गये हैं. मृतकों की पहचान आरा ग्राम निवासी सीसीएल कर्मी सीसीएल कर्मी विनोद उरांव (30, पिता-कर्मा उरांव) अपने पुत्र अंकित उरांव (12), पुत्री प्रिया कुमारी (7) के रूप में हुई है.

बालूमाथ प्रखंड के आरा ग्राम के तिलैयाटांड स्थित तालाब से बुधवार देर शाम तीन शव बरामद किये गये हैं. मृतकों की पहचान आरा ग्राम निवासी सीसीएल कर्मी सीसीएल कर्मी विनोद उरांव (30, पिता-कर्मा उरांव) अपने पुत्र अंकित उरांव (12), पुत्री प्रिया कुमारी (7) के रूप में हुई है. तीनों के शव एक मोटरसाइकिल से बंधे हुए थे. ऐसे में परिजनों ने आशंका जतायी है कि हत्या के बाद तीनों को मोटरसाकिल से बांधकर तालाब में फेंक दिया गया होगा. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए शवों को लातेहार सदर अस्पताल भेजा जायेगा. परिजनों के मुताबिक, विनोद उरांव रविवार शाम करीब 4:00 बजे अपने दोनों बच्चों को बाइक पर लेकर निकले थे. वे बच्चों का दाखिला मैक्लुस्कीगंज स्थित डॉन बोस्को स्कूल में कराने गये थे. उसके बाद से दो दिनों तक विनोद उरावं ने अपने घरवालों से बातचीत नहीं की और न ही उनकी कोई खोज-खबर मिल रही थी. अनहोनी की आशंका में परिजनों ने बुधवार को अपने घर के आसपास इलाके में उनकी खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में आरा ग्राम के तिलैयाटांड में एक तालाब के पास विनोद का हेलमेट पड़ा हुआ मिला. इसके बाद गोताखोरों को बुलाकर तालाब में खोजबीन शुरू की गयी. थोड़ी ही देर में गोताखोरों ने मोटरसाइकिल में रस्सी से बंधे विनोद और उनके दोनों बच्चों का शव पानी से बाहर निकाला. घटना की सूचना पाक बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया. घटना के संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया कि तीनों लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. परिजनों ने बताया कि विनोद उरांव को मगध कोलियरी में जमीन के बदले सीसीएल में नौकरी मिली थी. वह तीन वर्ष से खलारी में सीसीएल की ड्यूटी कर रहे थे. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें