रांची में रोजगार एवं स्वरोजगार अभियान और इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता-2025

Employment and Self-Employment Campaign:झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत बुधवार को विशेष रोजगार एवं स्वरोजगार अभियान का आयोजन किया गया. इसमें शामिल 350 अभ्यर्थियों में से 250 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ. उन्हें ऑफर लेटर दिया गया. साथ ही स्वरोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को किट प्रदान किया गया.

By Mithilesh Jha | August 20, 2025 11:35 PM

Employment and Self-Employment Campaign: झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत बुधवार को विशेष रोजगार एवं स्वरोजगार अभियान का आयोजन किया गया. अभियान में प्रशिक्षण सेवा प्रदाता संस्थाओं- एयरोसॉफ्ट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, आईडी टेक, ग्रामीण विकास एवं समाज कल्याण समिति और साई ब्यूटी एंड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड शामिल हुई. इस पहल का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर स्वरोजगार एवं आजीविका के स्थायी अवसर उपलब्ध कराना है. इसका आयोजन एक्सेल डेटा सर्विसेज बुंडू ने किया था.

350 प्रशिक्षुओं में 250 को मिला रोजगार

विशेष रोजगार एवं स्वरोजगार अभियान में कुल 350 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. अभियान के दौरान चयनित 250 अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों- बेस्ट कॉर्पोरेशन, एलएमएस कॉर्पोरेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, डिस्टिल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, अबर्न डिजाइन, 2050 हेल्थकेयर, एथर एनर्जी लिमिटेड, बेप्रो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, सहाना क्लोदिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने ऑफर लेटर प्रदान किया. स्वरोजगार के इच्छुक 8 प्रमाणित प्रशिक्षुओं को औजार किट का वितरण किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्वरोजगार के इच्छुक लोगों को मिला किट

  • एक्सेल डेटा सर्विसेज, बुंडू (दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र) से अपैरल सेक्टर की लखी कुमारी को सिलाई मशीन, एक्सेल डेटा सर्विसेज, सोनाहाटू (बिरसा सेंटर) से बृहस्पति देवी को सिलाई किट मिला.
  • एयरोसॉफ्ट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना) से डॉली देवी (सैंपलिंग टेलर) को सिलाई मशीन एवं मनीष कुमार साव (मल्टी स्किल टेक्नीशियन – फूड प्रोसेसिंग) को ओवन दिया गया.
  • ग्रामीण विकास एवं समाज कल्याण समिति (सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना) से बेला रानी सिंह को सिलाई मशीन दी गयी.
  • साई ब्यूटी एंड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड (बिरसा सेंटर) से प्रियंका देवी, मधु कुमारी एवं संध्या कुमारी को प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट किट मिला.

सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा मुख्य आकर्षण

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण एक संस्कृत सांस्कृतिक प्रस्तुति रही, जिसने पूरे माहौल को सकारात्मक, प्रेरणादायक एवं उत्साहपूर्ण बना दिया. कार्यक्रम मिशन निदेशक शैलेंद्र कुमार लाल के आदेशानुसार तथा रांची जिला कौशल पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, विनय कुमार (मैनेजर, प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्री लिंकेज, जेएसडीएमएस) एवं चंद्रशेखर सिंह के मार्गदर्शन में तथा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम रांची जिले के परियोजना सहायक अमित कुमार विजय, ऋषिकेश आर्यन एवं कृष्णकांत गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़ें

पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को 2023 के केस में इडी ने लिया रिमांड पर

हजारीबाग में देह व्यापार, 6 होटल के संचालक सहित 17 गिरफ्तार, 30 जोड़े को पीआर बांड पर छोड़ा

झारखंड के सशक्त आदिवासी नेता थे रामदास सोरेन, जमशेदपुर में बोले सीएम हेमंत सोरेन

Viral Video: झारखंड सचिवालय में सांप, हलक में अटकी कर्मचारियों की सांसें, ऐसे आया पकड़ में

पलामू टाइगर रिजर्व में शिकार की कोशिश नाकाम, 8 भरठुआ बंदूक के साथ 9 शिकारी गिरफ्तार