22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी रांची में अपराध नियंत्रण के लिए सात सदस्यीय विशेष टीम का गठन, ये है पूरी योजना

राजधानी रांची में अपराध पर रोकथाम के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जिसमें 6 थानों के पुलिस अफसर शामिल हैं. टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर आलोक सिंह करेंगे. इनका मुख्य काम आर्म्स एक्ट, रंगदारी और फिरौती की घटना पर लगाम लगाना होगा

रांची: राजधानी में अपराध पर रोकथाम, अपराधियों के सत्यापन और उन पर निगरानी रखने के लिए सिटी एसपी सौरभ ने छह सब-इंस्पेक्टर को शामिल कर स्पेशल टीम गठित की है. टीम में लोअर बाजार थाना से अंशु उपाध्याय, सुखदेवनगर थाना से आशीष केसरी, डोरंडा थाना से सन्नी कुमार, अरगोड़ा थाना से सतीश कुमार वर्णवाल, सदर थाना से अजय कुमार और बरियातू थाना से अशोक कुमार को शामिल किया गया है.

टीम का नेतृत्व पुलिस लाइन में पदस्थापित इंस्पेक्टर आलोक सिंह करेंगे. इनका मुख्य काम आर्म्स एक्ट, रंगदारी और फिरौती के लिए अपहरण से संबंधित घटनाओं पर रोकथाम के अलावा मामले का खुलासा भी करना होगा. इससे संबंधित आदेश सिटी एसपी ने जारी किया है.

उन्होंने कहा है कि इस टीम का गठन करने के पीछे उद्देश्य यही है कि अपराध पर अंकुश लगे. सभी छह सब-इंस्पेक्टर अलग आदेश तक के लिए विधि-व्यवस्था से संबंधित दूसरे काम और थाना के अन्य काम से अलग रहेंगे. टीम में शामिल पुलिस अफसर सिटी एसपी के आदेश के बगैर छुट्टी या उन्हें िबना सूचना िदये मुख्यालय से बाहर नहीं जा सकेंगे.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें