28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना काल में कर्नाटक के लिए संजीवनी बने रांची के आइपीएस सीमांत सिंह, निजी प्रयास से जरूरतमंदों को पहुंचा रहे हैं ऑक्सीजन

श्री सिंह के कार्यों से प्रभावित होकर कनाडा में रहनेवाले कर्नाटक के लोग भी अब उनसे जुड़ कर अपने राज्य में मदद पहुंचा रहे हैं. कनाडा में रहने वाले अप्रवासी कन्नड़ 30,000 डॉलर चंदा कर 25 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स श्री सिंह को उपलब्ध करानेवाले हैं.

Jharkhand News, Ranchi News रांची : कोविड-19 संक्रमण काल में रांची के रहनेवाले आइपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह कर्नाटक के ऑक्सीजन मैन ( Oxygen man )बन गये हैं. उनके प्रयास से कर्नाटक के सुदूर गांवों में रहनेवाले बीमार ग्रामीणों को घर बैठे ऑक्सजीन मिल रहा है. कर्नाटक में एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी के रूप में पदस्थापित सीमांत कुमार सिंह के निजी प्रयास से कर्नाटक के सुदूर गांवों में जरूरतमंदों के लिए 49 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स उपलब्ध कराये जा चुके हैं.

श्री सिंह के कार्यों से प्रभावित होकर कनाडा में रहनेवाले कर्नाटक के लोग भी अब उनसे जुड़ कर अपने राज्य में मदद पहुंचा रहे हैं. कनाडा में रहने वाले अप्रवासी कन्नड़ 30,000 डॉलर चंदा कर 25 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स श्री सिंह को उपलब्ध करानेवाले हैं.

पिछले साल छह करोड़ रुपये के राशन का वितरण किया :

कोविड संक्रमण की पहली लहर में हमने अप्रवासी मजदूरों के बीच छह करोड़ रुपये का राशन वितरित किया था. फंड जमा रहने के लिए हमने आइटी और विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लोगों को अभियान से जोड़ा. जगह-जगह सैंपल बॉक्स रख कर लोगों से सहायता की अपील की. लोग सैंपल बॉक्स में दान करते और पुलिस की पीसीआर वैन दान इकट्ठा करके लाती. इस काम की वजह से मेरा मोबाइल नंबर काफी वायरल हो गया था. इस बार भी फोन करने वाले लोग आस लगाये बैठे थे.

ऑक्सीजन के लिए लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए पिछली बार सहायता कार्य से जुड़े सभी लोगों ने फिर से मदद का फैसला किया. ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मिलने में हो रही परेशानी के बावजूद उसका इंतजाम किया. अब हम उनको जरूरतमंद तक पहुंचा रहे हैं. कर्नाटक के विभिन्न जिलों के एसपी को निजी रूप से बुला कर कंसेंट्रेटर दिया जा रहा है.

पुलिस को जरूरत होने पर यह प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराया जायेगा, लेकिन तब तक उसे कहीं बेकार नहीं रखा जा रहा है. कर्नाटक के सुदूरवर्ती इलाकों के सरकारी अस्पतालों तक पहुंचा कर इसे चालू कराया जा रहा है. कनाडा में रह रहे कर्नाटक के लोगों ने मदद कर हौसला बढ़ा दिया है. उम्मीद है हम सभी के सामूहिक प्रयास से जरूरतमंदों को प्राणवायु देने के लिए 150 से 200 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का इंतजाम हो जायेगा.

कौन हैं सीमांत सिंह

1996 बैच के आइपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह ने अपनी स्कूली पढ़ाई रांची के बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल से की है. उनके पिता कर्नल थे. बचपन में ही उन्होंने पिता को खो दिया. वह अपने नाना और रांची विवि में इतिहास विभाग के पूर्व एचओडी प्रो सीपी सिंह के साथ उनके नगड़ी टोला स्थित आवास पर रहते थे. मूल रूप से बिहार के बांका निवासी श्री सिंह ने संत जेवियर कॉलेज रांची से इंटर किया. उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वह दिल्ली चले गये. भारतीय पुलिस सेवा में चयन होने के बाद उनको कर्नाटक कैडर दिया गया, जहां वह कार्यरत हैं.

कर्नाटक के सुदूर गांवों में

सीमांत के प्रयास से 49 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स उपलब्ध कराये गये

सीमांत के कार्यों से प्रभावित होकर कनाडा में रहनेवाले लोग भीे कर रहे हैं आर्थिक मदद

कनाडा में रहनेवाले अप्रवासी कन्नड़ 30,000 डॉलर चंदा कर 25 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स देंगे

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें