Babulal Marandi: झारखंड सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार, बोले- अन्नदाताओं के साथ किया धोखा

Babulal Marandi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने सरकार के धान खरीदने के वादे को जुमला बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार ने अन्नदाताओं के साथ धोखा किया है.

By Rupali Das | May 20, 2025 2:54 PM

Babulal Marandi: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने हेमंत सरकार पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा, “झारखंड के हजारों किसान अब भी अपने धान की कीमत का इंतजार कर रहे हैं. सरकार ने 72 घंटे में भुगतान का वादा किया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी किसानों को उनके फसल की कीमत नहीं मिली है.”

कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे किसान- बाबूलाल मरांडी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने प्रति क्विंटल 3100 रुपये में धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन अब वह भी जुमला साबित हुआ है. हेमंत सरकार ने अन्नदाताओं के साथ धोखा किया है. भुगतान में विलंब के कारण किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

किसानों के लंबित भुगतान सुनिश्चित करें सरकार- नेता प्रतिपक्ष

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि जब आप बांग्लादेशी घुसपैठियों को मंईयां सम्मान योजना की राशि देने के लिए संसाधन जुटा सकते हैं, तो फिर अपने ही राज्य के किसानों के भुगतान में क्या बाधा है. उन्होंने सरकार से कहा कि तत्काल धान बेचने वाले सभी किसानों के लंबित भुगतान सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें

Champai Soren: टीएसी का गठन राज्यपाल के संरक्षण में करने की परंपरा, राज्य सरकार ने इसे तोड़ा – चंपाई सोरेन

Cannes 2025: रांची की ये एक्ट्रेस पहुंची कान्स, रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा, पिता हुए भावुक

यात्रीगण ध्यान दें! चक्रधरपुर रूट से चलने वाली 12 ट्रेनें 20 मई से 28 जून तक रद्द, जानें पूरी लिस्ट

Amrit Bharat Station: खूंटी के गोविंदपुर स्टेशन की बदली तस्वीर, 22 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन