फुरहुरा टोली में आंजनेय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू
श्रीश्री महवीर मंदिर फुरहुरा टोली में पांच दिवसीय आंजनेय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को किया गया.
मेसरा.
श्रीश्री महवीर मंदिर फुरहुरा टोली में पांच दिवसीय आंजनेय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ बुधवार को किया गया. गांव की युवतियां व महिलाएं बुधवार सुबह छह बजे जुमार नदी से कलश शोभायात्रा निकाली. श्रद्धालुओं ने कलश को महायज्ञ स्थल पर स्थापित किया. पुरोहितों ने पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, स्तंभ पूजन, अरणी मंथन कर अग्नि देव का प्राकट्य, अग्नि स्थापन, विग्रहों का जलाविधास, महाआरती व शाम में महाप्रसाद वितरण किया गया. गुरुवार को गणपति पूजन के पश्चात वेदी पूजन, स्तंभ पूजन, हवन प्रारंभ, अन्नाधिवास, महाआरती, महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. पांच अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में अहले सुबह 5:30 बजे सभी अनुष्ठान के साथ श्री हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. महायज्ञ छह अप्रैल को भंडारे के साथ संपन्न होगा. कलश शोभयात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य संजय कुमार महतो, पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम, रणधीर चौधरी, मनरखन महतो, मनेश महतो, मुखिया राहुल मुंडा, सुभाष मालपानी, जयराम सिंह, मनोज कुमार महतो आदि शामिल थे. जानकारी के अनुसार अनुष्ठान के लिए एक समिति गठित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
