20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में अपराध पर DGP ने कहा- अपनायें जीरो टॉलरेंस की नीति, 22 सितंबर को CM हेमंत करेंगे समीक्षा बैठक

रांची डीजीपी नीरज सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण, संगठित आपराधिक गिरोह, हाल के दिनों में हुई बड़ी वारदात और नक्सल सहित 17 बिंदुओं पर समीक्षा की. कहा कि झारखंड में हो रहे अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायें.

Ranchi news: डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी जिले के एसपी को दुर्गापूजा, दीपावली, छठ, चेहल्लुम व क्रिसमस के दौरान सतर्कता बरतने व ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. डीजीपी ने सभी प्रक्षेत्र के आइजी, रेंज डीआइजी व जिलों के एसएसपी/एसपी से अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा. साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया. बुधवार को डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें अपराध नियंत्रण, संगठित आपराधिक गिरोह, हाल के दिनों में हुई बड़ी वारदात और नक्सल सहित 17 बिंदुओं पर समीक्षा की गयी.

डीजीपी ने दिये कई निर्देश

  • बैठक में डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी रेंज डीआइजी को वैसे कांड, जिसमें न्यायालय से अपराधकर्मी बरी हुए हैं, उसकी समीक्षा और लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर भी निर्देश दिये.

  • उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत सीसीए की धारा 13(3) के तहत हुई कार्रवाई, थाना हाजिरी व जिलाबदर की समीक्षा करें.

  • एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिवेदित कांडों की संख्या उसके तहत की गयी गिरफ्तारी और बरामदगी व रोकथाम के लिए बनाये गये रोडमैप के तहत कार्य करें.

  • बैठक के दौरान कोयला, आयरन, स्क्रैप, बालू, पत्थर के अवैध खनन की रोकथाम के लिए वर्ष 2020 से 31 अगस्त 2022 तक की गयी कार्रवाई की जानकारी ली.

  • अवैध शराब, आग्नेयास्त्र, विस्फोटक व वर्ष 2020 से 31 अगस्त 2022 तक मानव तस्करी के खिलाफ की गयी कार्रवाई की समीक्षा की.

  • पशु तस्करी, दुष्कर्म, पोक्सो अधिनियम, डायन बिसाही से जुड़े मामलों की समीक्षा की. चोरी के वाहनों की बरामदगी की भी जानकारी ली.

बैठक में कई लोग थे मौजूद

बैठक में एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर, एडीजी रेल प्रशांत सिंह, आइजी अभियान एवी होमकर, आइजी विशेष शाखा प्रभात कुमार, आइजी सीआइडी असमी विक्रांत मिंज, डीआइजी विशेष शाखा अनूप बिरथरे, एसपी सीआइडी कार्तिक एस सहित अन्य अफसर मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Chamber: हो-हंगामा के बीच झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों का हुआ चयन, जानें कौन-कौन बने अध्यक्ष
मुख्यमंत्री 22 को करेंगे विधि-व्यवस्था की समीक्षा

राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री 22 सितंबर को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें गृह सचिव, डीजीपी, सभी जिलों के एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि पहले यह बैठक 16 सितंबर को होनी थी. अब नयी तिथि निर्धारित की गयी है. हालांकि, इससे संबंधित आदेश जारी होना बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें