Ranchi News : युवती की आत्महत्या मामले में आरोपी राहत सिंह राजगीर से गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 12:20 AM

रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी चौक के समीप रहनेवाली युवती सृष्टि सिंह की आत्महत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी राहत कुमार सिंह (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी बिहार के राजगीर से सोमवार को की गयी है. इसके बाद उसे रांची लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी झारखंड के रामगढ़ जिला के पतरातू थाना अंतर्गत पंचमंदिर रोड नंबर 16 का निवासी है. पुलिस के अनुसार सृष्टि सिंह की आत्महत्या करने के बाद से ही वह फरार था. सूचना मिलने पर अरगोड़ा पुलिस की टीम ने राजगीर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया. मामले में मृतका के पिता अमरेंद्र सिंह ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कहा था कि 15 फरवरी की सुबह मेरी पुत्री सृष्टि सिंह अपने कमरे में थी. दरवाजा अंदर से बंद था. जब मैंने दरवाजा खटखटाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. इसके बाद मैंने और मेरे छोटे भाई अमित सिंह ने ड्रिल की मदद से दरवाजा खोला. तब देखा कि मेरी बेटी दुपट्टे के सहारे पंखे पर लटकी हुई थी. प्राथमिकी में अमरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि कि राहत कुमार सिंह व रामप्यारी हॉस्पिटल, बरियातू के समीप गोकुल गर्ल्स हॉस्टल में रहनेवाली सानिया सिंह (बोकारो के गोमिया की निवासी) के उकसावे पर मेरी पुत्री ने आत्महत्या की है. पुत्री की आत्महत्या में राहत कुमार सिंह के पिता पिंटू सिंह, मां रीना देवी, मामा धर्मेंद्र सिंह, मामी नूतन सिंह, चाचा विक्रम सिंह और सानिया सिंह के पिता संदीप सिंह का हाथ है. युवती के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट व उसका मोबाइल बरामद किया था. जिसमें उसने राहत कुमार सिंह के खिलाफ आरोप लगाया था. अन्य आरोपियों के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है