रांची, धनबाद, बोकारो समेत 11 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
Aaj Ka Mausam: झारखंड में आज यानी सोमवार 6 अक्टूबर को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इन जिलों में कहं-कहीं गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगीं. वज्रपात भी होने की आशंका है.
Table of Contents
Aaj Ka Mausam: रांची, बोकारो, धनबाद, खूंटी समेत झारखंड के 11 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची मौसम केंद्र ने कहा है कि इन जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी. कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, तो कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात होने की भी आशंका है.
मौसम अलर्ट के साथ सावधानी बरतने की सलाह
मौसम केंद्र रांची के मौसम पूर्वानुमान विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. मौसम अलर्ट के साथ कुछ सावधानी बरतने की सलाह भी मौसम विबाग ने दी है. कहा है कि खराब मौसम में लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. खासकर किसानों को खेत की ओर जाने से मना किया गया है. कहा गया है कि मौसम के सामान्य होने की बाद ही खेत की तरफ जायें.
मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर लें शरण
मौसम वैज्ञानिक ने जो दिशा-निर्देश जारी किये हैं, उसमें कहा है कि अगर बारिश शुरू हो जाये, मेघ गर्जन होने लगे, तो सुरक्षित स्थान पर शरण ले लें. खेत या जंगल में फंस गये हैं, तो बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे कभी भी शरण न लें. बिजली के खंभों से भी दूर रहें. पक्की छत के नीचे ही शरण लें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड में सक्रिय है मानसून, इन जिलों में वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में अभी मानसून सक्रिय है. निम्न दबाव का क्षेत्र झारखंड पर बना है, जिसकी वजह से राज्य भर में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो रही है. सोमवार 6 अक्टूबर को 11 जिलों (रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़, बोकारो और धनबाद) में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- गढ़वा में सामान्य से 750 फीसदी अधिक बारिश हुई
- चतरा में सामान्य से 573 प्रतिशत अधिक हो चुकी है बारिश
- गिरिडीह जिले में हुई है सामान्य से 445 प्रतिशत बारिश
- जामताड़ा में सामान्य से 321 फीसदी अधिक हुई है वर्षा
- साहिबगंज में सामान्य से 3 फीसदी कम हुई है बारिश
- सिमडेगा जिले में अक्टूबर में सामान्य से 16 फीसदी कम वर्षा
30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड के उत्तरी भाग को छोड़कर राज्य के शेष भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ) चल सकता है. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है. झारखंड में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने की भी संभावना जतायी गयी है.
इसे भी पढ़ें : सिमडेगा के मां बाघ चंडी मंदिर में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम
उत्तरी बिहार में बना निम्न दबाव का क्षेत्र पड़ा कमजोर
मौसम केंद्र के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने दैनिक मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तरी बिहार और उससे सटे इलाकों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है. हालांकि, उससे जुड़ा साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरपूर्वी बिहार और उसके आसपास के इलाकों में समुद्र तल पर 4.5 किलोमीटर तक फैला है.
इसे भी पढ़ें : टाटा मोटर्स में 31 मार्च 2026 तक ग्रेड रिवीजन समझौता होने पर कर्मियों को मिलेगा 20 हजार रुपए बोनस
झारखंड में ट्रफ के असर से जारी रहेगी बारिश
उत्तर बिहार और उससे सटे उत्तर ओडिशा और झारखंड में बना ट्रफ समुद्र तल के ऊपर 1.5 किलोमीटर तक फैला है. इसका असर झारखंड में देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड में अभी मानसून सक्रिय है. 24 घंटे के दौरान अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 28.6 मिलीमीटर वर्षा देवघर के मोहनपुर में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 32.8 डिग्री सेंटीग्रेड डालटेनगंज में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें
LPG Cylinder Blast: धनबाद के तेतुलमारी में गैस सिलेंडर विस्फोट में एक की मौत, एक घायल
रांची, खूंटी समेत इन 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
झारखंड के इन 20 जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, कई जगह वज्रपात होने की भी आशंका
देवघर, गिरिडीह समेत 5 जिलों में गर्जन के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
