इस लाठीचार्ज के दौरान एक पुलिसकर्मी के डंडा से सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के बांये हाथ की केहुनी के ऊपर चोट लग गयी़ इधर, लोगों के द्वारा रोड जाम करने के दौरान रिम्स चौक की सारी दुकानों का शटर गिरने लगा़ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया़ दुकानदार दुकान बंद कर जल्दी-जल्दी वहां से हट जाना चाह रहे थे़.
माहौल को देखते हुए सारी दवा दुकानें भी बंद हो गयीं, जिस कारण मरीजों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा़ हालांकि देर रात तक रिम्स चौक पर पुलिसकर्मी तैनात थे़ बरियातू थाना प्रभारी धनंजय कुमार पुलिसकर्मियों का नेतृत्व कर रहे थे़ बताया जाता है कि बड़गाईं में दो गुट में हुई झड़प के बाद मेडिकल चौक के आसपास एक गुट के लोग एक जगह जमा हो गये और रोड जाम कर दिया़ पिस्कामोड़ से भी कुछ लोग जाम करने के लिए पहुंच गये थे़ धार्मिक संगठन के कुछ पदाधिकारी भी जाम में शामिल हो गये थे़ जब लोग नहीं माने, तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा़ लाठीचार्ज के बाद लोग और आक्रोशित हो गये और नारा लगाते हुए फिर से जाम करने के लिए आने लगे़ पुलिस की काफी मशक्कत के बाद लोग माने और मामला शांत हुआ़ इधर, सूचना मिलते ही सिटी एसपी अमन कुमार व डीएसपी शंभु सिंह भी दल-बल के साथ रिम्स चौक पहुंचे़ पीसीआर वैन व बरियातू थाना के सारे पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच कर मामला को शांत करने में लगे हुए थे़ देर रात तक रिम्स चौक पर फोर्स तैनात थी़